भारतीय टीम को मिला हार्दिक पांड्या से भी खतरनाक आलराउंडर बाएं हाथ से करता है गेंदबाजी, गेंद और बल्ले से मचा रहा धमाल, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया में मौका


भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त अपने ख़राब दौर से गुजर रही है, लेकिन बीते वर्ष भारत के लिए एक अच्छी चीज यह हुई कि हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अपने पुराने फॉर्म में लौट आये हैं. हार्दिक पांड्या को अब टी20 फॉर्मेट का कप्तान भी बना दिया गया है.

हार्दिक पांड्या के सफलता के तर्ज पर एक और युवा खिलाड़ी कदमताल कर रहा है. आइए इस लेख में उस खिलाड़ी के बारे में एक विश्लेषण करते हैं.

कौन है वह खिलाड़ी

हम बात कर रहे हैं, महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर की. बीते साल अर्जुन तेंदुलकर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. अपने पिता के नक़्शे कदम पर चलते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए शानदार शतक जड़कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.

रणजी ट्रॉफी के अलावा भी अर्जुन तेंदुलकर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा के तरफ से खेलते हुए 5 मैचों में 6 से कम की इकोनामी के साथ 8 विकेट चटकाए हैं. इस सत्र में अर्जुन तेंदुलकर का बेस्ट 10 रन देकर 4 रहा है.

युवराज सिंह के पिता ने दी है ट्रेंनिग

अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के हिस्सा हैं लेकिन अभी तक उनको एक भी मैच में मौका नही मिला है. लेकिन इस बार अर्जुन तेंदुलकर को दिग्गज खिलाड़ी युवराज से के पिता योगराज सिंह ने चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी में ट्रेंनिग दिया है. योगराज सिंह ने बताया है कि अर्जुन तेंदुलकर को उन्होंने छक्के मारने की और तेज गेंदबाजी की ट्रेंनिग दी है.

यह तो साफ है कि अर्जुन तेंदुलकर के खेल पर इस ट्रेंनिग का खास प्रभाव दिख रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो हार्दिक पंड्या के बाद अर्जुन तेंदुलकर भारत के सबसे प्रमुख हरफनमौला क्रिकेटर बन सकते हैं.

0/Post a Comment/Comments