एक यह भी सबसे बड़ा कारण रहा जिस वजह से दूसरा मुकाबला भारत को हारना पड़ा था. यही वजह है कि अब वनडे में इस खिलाड़ी के जगह टीम में एक ऐसा खिलाड़ी आ चुका है जो अर्शदीप सिंह की चिंता बढ़ा रहा है.
इस खिलाड़ी ने बढ़ाई अर्शदीप सिंह की चिंता
हम टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं मोहम्मद शमी हैं, जो अपने कंधे में लगी चोट के चलते टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे थे, जो अब टीम में वापसी करने को तैयार हैं. दरअसल श्रीलंका और भारत के बीच होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल किया गया है.
ऐसे में यह संभव हो सकता है कि अर्शदीप सिंह की जगह कप्तान रोहित शर्मा मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह दें. इसके अलावा दूसरी तरफ टीम को और मजबूती देने के लिए जसप्रीत बुमराह भी पूरी तरह फिट होकर लौट रहे हैं.
टी20 सीरीज में रहें पूरी तरह फ्लॉप
अर्शदीप सिंह ने एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया लेकिन श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वह पूरी तरह फ्लॉप रहे. यह साफ नजर आ रहा था कि वह लंबे समय के ब्रेक के बाद वह लौटे हैं, जिस वजह से वह अपने लय में नजर नहीं आ रहे हैं.
अगर दूसरे टी20 मुकाबले की बात करें तो उन्होंने दो ओवर में गेंदबाजी करते हुए 5 नो बॉल फेंके और 18.50 की इकोनमी में 37 रन खर्च कर दिए.
इस खिलाड़ी का है पलड़ा भारी
मोहम्मद शमी को जब भी टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका मिला उन्होंने शानदार कमाल दिखाया. यही वजह है कि वनडे में इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा मौका दे सकते हैं क्योंकि अर्शदीप सिंह के वनडे के आंकड़े शानदार नहीं है.
अगर मोहम्मद शमी की बात करें तो इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 60 टेस्ट मैच में 216 विकेट, 82 वनडे में 152 विकेट और 23 टी-20 मैचों में 24 विकेट हासिल किए हैं.
एक टिप्पणी भेजें