विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं इस युवा भारतीय खिलाड़ी में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी को दिखती है विव रिचर्ड्स की झलक


सूर्यकुमार यादव इस समय विश्व क्रिकेट के शीर्ष बल्लेबाज हैं. वह टी-20 क्रिकेट के नम्बर एक बल्लेबाज है. पिछले साल सुर्या के बल्ले से एक हजार से ज्यादा रन निकले थे. सूर्यकुमार को मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज कहा जाता है. वह मैदान के हर कोने में शाॅट लगाते है. देश विदेश के हर क्रिकेट एक्सपर्ट्स सूर्यकुमार की तारीफ करते नही थकते. इस लिस्ट में अब ऑस्ट्रेलिया दिग्गज टाॅम मूडी का नाम भी जुड़ गया है.

मूडी ने कही ये बात

टॉम मूडी ने स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें उन्होंने कहा कि,‘जिस तरह से ये बल्लेबाज खेलता है वो काबिल ए तारीफ है. मैं जब भी सूर्य को देखता हूं मुझे विव रिचर्ड्स की याद आती है. जब मैं युवा क्रिकेटर था, तब मुझे विव रिचर्ड्स को देखना पसंद था. रिचर्ड्स काफी कंट्रोल में खेलते थे और अकेले दम पर मैच जिताने का दम रखते थे.’

पहले भी कर चुके हैं तारीफ

टाॅम मूडी ने कुछ महीने पहले ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर एक चर्चा के दौरान कहा था कि,‘अगर आपके पास छह सूर्यकुमार होते, तो मेरे पास उनमें से सभी छह होते. हमेशा ऐसा ही होता है, जब आपके पास उस क्षमता का खिलाड़ी हो और कोई ऐसा व्यक्ति, जो उस रेड-हॉट फॉर्म में हो. वह कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसके बारे में कोई सवाल नहीं है, लेकिन वह उस स्थिति में बहुत सहज महसूस कर रहे हैं (नंबर 4). मैं उन्हें वहीं रखूंगा.’

सूर्यकुमार यादव के नाम टी20 में 3 शतक

सूर्यकुमार यादव ने अपने छोटे से करियर में तीन शतक लगाया है.

सूर्या ने अब तक 45 पारी में कुल 1578 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले जुलाई अपना पहला टी20 शतक जड़ा था. इसके बाद उन्होंने नवंबर के महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 गेंद पर 111 रन बनाए थे. सूर्यकुमार टी20 इतिहास के उन 5 बल्लेबाजों में शूमार हैं जिनके नाम इस फॉर्मेट में तीन या उससे ज्यादा शतक है.

0/Post a Comment/Comments