भारत को घरेलू सरजमीं पर हरा पाना लगभग होता है नामुमकिन, आंकड़े दे रहे हैं गवाही


भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच रायपुर के मैदान पर दूसरा वनडे मुकाबला शनिवार को खेला गया इस दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को बड़ी ही आसानी से हरा दिया और एक और द्विपक्षीय सीरीज भारत ने अपने नाम कर ली भारतीय टीम का द्विपक्षीय सीरीज में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहता है फिर वह चाहे भारत हो या फिर विदेशी सरजमी हो भारत द्विपक्षीय सीरीज में आग उगलता है और इसके आंकड़े भी अलग तरीके की गवाही दे रहे हैं कि भारत को घर में हराना लगभग नामुमकिन है

2015 के बाद से घर पर भारत ने हारी है केवल 2 वनडे सीरीज

साल 2015 के बाद अगर द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय टीम के आंकड़े देखे जाएं तो भारत ने केवल 2 वनडे सीरीज हारी है और लगभग 12 वनडे सीरीज अपने नाम की है। और इन हारी हुई वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दो ऐसी टीमें है जिन्होंने भारत को घर पर आकर वनडे सीरीज में मात दी है। दक्षिण अफ्रीका ने 2015 में भारतीय टीम को 3-2 से हराया था फिर ऑस्ट्रेलिया ने आकर वर्ल्ड कप के ठीक पहले भारत को 3-2 से वनडे सीरीज में हराया था।

0/Post a Comment/Comments