माइकल ब्रेसवेल और जेम्स फॉकनर के भारत के खिलाफ लगाए शतकों में हैं ये 7 गज़ब के संयोग


भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला गया था। भारत ने इस मैच को 12 रन से अपने नाम कर लिया।

इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। उन्होंने इस मैच में दोहरा शतक (208) लगाया। इस पारी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किये।

वहीं ऐसा ही एक मैच 2013 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच देखने को मिला था। उस मैच के और इस मैच के 7 संयोग है। तो हम आपको उन्हीं संयोग के बारे में बताने जा रहे है।

1. न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 208(149) रन की पारी खेली। वहीं 2013 में हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने 209(158) रन की पारी खेली थी।

शुभमन गिल ने अपनी शानदार पारी में 19 चौके और 9 छक्के जड़े। वहीं रोहित ने अपनी पारी में 12 चौके और 16 छक्के जड़े थे।

2. दूसरा संयोग यह है कि दोनों ही मैच में दोहरा शतक लगाने के बावजूद भारतीय टीम 400 रन का आंकड़ा नहीं छू पाई थी। कीवी टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 349 का स्कोर खड़ा किया था।

वहीं 02 नवम्बर, 2013 को खेले गए मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 383 रन का स्कोर खड़ा किया था।

3. दोनों मैचों में खास बात यह रही कि पीछा करते हुए दोनों टीमों ने 131 (कीवी टीम के खिलाफ मैच) और 138 (ऑस्ट्रेलिया) पर अपने 6 विकेट गंवा दिए और लगभग हारने की स्थिति में थे।

4. न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर (2013) ने 57 गेंदों में ही शतक बनाया था।

5. दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार शतकीय साझेदारी निभाई । ब्रेसवेल ने मिचेल सेंटटनर(57) के साथ 7वें विकेट के लिए 162 जबकि फॉकनर ने क्लिंट मैके (18) के साथ 9वें विकेट के लिए 115 रन जोड़े।

6. ब्रेसवेल और फॉकनर अपनी टीम को जीत की स्थिति में ला दिया था। न्यूजीलैंड को इस मैच में आखिरी 6 ओवर में 64 रन चाहिए थे। वहीं आस्ट्रेलिया को आखिरी 8 ओवरों में 66 रन चाहिए थे।

7. दोनों ही मैचों में खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों को मंजिल तक नहीं पहुंचा सके और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम 12 रन से यह मैच हारी। वहीं ऑस्ट्रेलिया 57 रन से मैच हार गयी।

माइकल ब्रेसवेल ने भारत के खिलाफ 78 गेंद में 12 चौको और 10 छक्कों की मदद से 140 रन की पारी खेली। वहीं जेम्स फॉकनर ने 73 गेंद में 11 चौको और 6 छक्कों की मदद से 116 रन की पारी खेली थी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में 21 जनवरी को खेला जाएगा। देखना दिलचस्प रहेगा की क्या भारत सीरीज पर कब्ज़ा कर लेगा या कीवी टीम वापसी करेगी

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

0/Post a Comment/Comments