शुभमन गिल और ईशान किशन के बाद 5 खिलाड़ी जो वनडे में जल्द लगा सकते हैं दोहरा शतक, तीसरा नाम कर देगा हैरान


एक समय था जब वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़े सपने जैसा होता था। हालांकि पिछले 13 सालों में वर्ल्ड क्रिकेट 50 ओवर फॉर्मेट में एक नहीं बल्कि 10 दोहरे शतकों का गवाह बन चुका है। 10 दोहरे शतक में से 7 तो भारत की ओर से देखने को मिले। 

एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरे शतक का सिलसिला मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने शुरू किया था। इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी 3-3 दोहरे शतक जड़कर विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई। अब युवा खिलाड़ियों में ईशान किशन और शुभमन गिल भी इस अनोखे क्लब का हिस्सा बन चुके हैं। 

चलिए अब जानने की कोशिश करते हैं कि आने वाले समय में कौन से 5 खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ सकते हैं। आइए डालते हैं, एक नजर...

5 . पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)

आयरिश ओपनर पॉल स्टर्लिंग का नाम इस लिस्ट में शामिल है। स्टर्लिंग के बल्ले से आने वाले समय में दोहरा शतक देखने को मिल सकता है। पॉल हमेशा से तेज रफ्तार से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। वनडे में उनका स्ट्राइक रेट 86.53 और टी20 इंटरनेशनल में 134 का है। 

विकेट पर टिकने के बाद 32 वर्षीय ओपनर को आउट करना काफी मुश्किल है। वह गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में पॉल ने 13 शतक जड़े हैं और उनका सबसे बढ़िया स्कोर 177 रन है। 2010 में कमाडा के खिलाफ दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 134 गेंदों पर 177 रन बनाए थे।

2008 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले पॉल स्टर्लिंग ने अभी तक 141 वनडे मैचों में लगभग 39 की औसत से कुल 5230 रन बनाए हैं। इस दौरान 13 शतक के अलावा उन्होंने 26 अर्धशतक भी लगाए। 

4 . जोस बटलर (इंग्लैंड)

वनडे क्रिकेट मे बल्लेबाजों के सबसे दिलचस्प रिकॉर्ड की बात चल रही हो और उसमें इंग्लिश कप्तान जोस बटलर का नाम शामिल ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। बटलर भी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जो आने वाले समय में वनडे में दोहरा शतक जड़ सकते हैं।

32 वर्षीय बटलर तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इस फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट भी 110+ का है। पिछले ही साल जोस ने नीदरलैंड के खिलाफ मात्र 70 गेंदों में 231.43 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से नाबाद 162 रन बना डाले थे। 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने 77 गेंदों में 150 रन की पारी खेली थी।

बटलर जिस गति से रन बनाते हैं, उसको देखते हुए ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि उनके बल्ले से भी दोहरा शतक निकल सकता है। अभी तक उन्होंने 159 मुकाबलों में 40 की औसत और 119.05 के स्ट्राइक रेट से कुल 4275 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 22 अर्धशतक देखने को मिले।

3 . क्विंटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका) 

साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। डी कॉक भी बड़ी पारियां खेलने में माहिर हैं। 30 वर्षीय बल्लेबाज ने अभी तक एसकदिवसीय  क्रिकेट में 17 शतक जड़े हैं और उनका सबसे बढ़िया स्कोर 178 रन है। दो बार उनके बल्ले से 150+ की पारी देखने को मिली।

बाएं हाथ के अफ्रीकी बल्लेबाज भी तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं और वनडे में उनका स्ट्राइक रेट भी 96 का है। शुरुआती 10 ओवर और फिर नजरें जमाने के बाद क्विंटन केवल चौके-छक्कों में डील करना पसंद करते हैं।

अभी तक उन्होंने 135 एकदिवसीय मुकाबलों में 45.57 की शानदार औसत से कुल 5833 रन बनाए हैं। इस दौरान 17 शतक के अलावा उन्होंने 29 अर्धशतक भी लगाए हैं। क्विंटन डी कॉक टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं और केवल लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेलते हैं।   

2 . डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)

लिस्ट में अगला नाम ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर का आता है। वॉर्नर भी आने वाले समय में वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा सकते हैं। 2009 में अपने एकदिवसीय करियर का आगाज करने वाले 36 वर्षीय ओपनर ने अभी तक इस फॉर्मेट में कुल 19 शतक जमाए हैं और उनका सबसे बढ़िया स्कोर 179 रन रहा। 

19 शतकों से डेविड ने पांच बार 150+ का स्कोर बनाया। दो बार तो वह 170+ स्कोर के अंदर आउट हुए। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि वॉर्नर तेजी से बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। किसी भी गेंदबाज के लिए वॉर्नर को आउट करना कभी भी आसान नहीं होता। शतक पूरा करने के बाद तो वह और भी ज्यादा तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हैं। 

लिस्ट ए क्रिकेट में भी डेविड वॉर्नर का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 197 रन का है। अभी तक खेले 141 वनडे मैचों में कंगारू ओपनर ने 44.83 की औसत और 95.26 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 6007 रन बनाए हैं। 

1 . विराट कोहली (भारत)

इस लिस्ट में आखिरी और सबसे बड़ा नाम पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का आता है। 2008 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे कोहली भी वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक लगा सकते हैं। इस फॉर्मेट में उनका सबसे बढ़िया स्कोर 183 रन है। विराट ने एकदिवसीय क्रिकेट में अभी तक कुल 46 शतक लगाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 6 बार 150+ का स्कोर देखने को मिला। 

हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम वनडे में कोहली ने केवल 110 गेंदों पर नाबाद 166 रन बनाए थे। इस पारी में उनके बल्ले से 8 छक्के देखने को मिले थे, जिसमें 7 तो उनके शतक के बाद आए थे। आखिरी 10 ओवरों में विराट ने केवल 34 गेंदों पर 84 रन जड़ दिए थे। 

वनडे क्रिकेट में उनका बैटिंग ऑर्डर भी नंबर-3 का है। जहां किसी भी खिलाड़ी को बल्लेबाजी का भरपूर मौका मिलता है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि विराट कोहली भी वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा सकते हैं। 

0/Post a Comment/Comments