टीम इंडिया के ऐसे 4 खिलाड़ी जिन्होंने शादी के बाद क्रिकेट मैदान में लगाए चौके -छक्के, क्या केएल राहुल भी होंगे इस लिस्ट में शामिल ?


Team India: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी संग शादी के बंधन में बंध चुके है। बता दें की दोनो की शादी 23 जनवरी करीबी मेहमानों और रिश्तेदारो के बीच हुई। बता दें कि शादी के चलते केएल राहुल फिलहाल भारतीय टीम (Team India) से बाहर है। जिसके कारण उन्होंने वर्तमान समय में वनडे सीरीज और T20  से ब्रेक लिया है। हालांकि शादी के बाद केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से  भारतीय टीम में वापसी करेंगे। वहीं, शादी के बाद के एल राहुल का प्रदर्शन कैसा रहेगा इसी पर सब की नजरें रहेंगी। 

हालांकि आमौतर पर देखा गया है कि क्रिकेटरों के शादी के बाद उनके करियर का ग्राफ ऊपर ही गया है। ऐसे में केएल राहुल की शादी के बाद उनके बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। आज के इस लेख में हम उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे। जिनका करियर ग्राफ शादी करने से पहले और शादी करने के बाद अच्छा करियर रहा है।

शादी के बाद और पहले कैसा रहा है इन 5 क्रिकेटरों का करियर 

1.केएल राहुल

सबसे पहले केएल राहुल (KL Rahul) की बात करते है। के एल राहुल भारतीय टीम (Team India) की ओर से क्रिकेट के तीनो प्रारूप में खेलने वाले खिलाड में से एक है। के एल राहुल ने वर्ष 2014 में भारतीय टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यु किया था। इसके साथ ही वह वर्ष 2019 का वनडे विश्व कप और वर्ष 2021 और वर्ष 2022 का T20 विश्व कप भी खेल चुके है। केएल ने कुल 45 टेस्ट मैच में 34.26 की औसत से  7 शतक और 13 फिफ्टी की मदत से 2,604 रन बनाए है। 

इसके अलावा वनडे क्रिकेट में के एल राहुल ने 51 मैचो में 44.52 की औसत से कुल 1,870 रन बनाए है। साथ ही 72 T20 मैचो में 139.12 के स्ट्राइक रेट से कुल 2,265 रन बनाए है। के एल राहुल का अबतक का करियर एक क्रिकेटर के तौर पर शानदार ही रहा है। अब शादी के बाद उनका करियर कैसा रहता है और उनके प्रदर्शन में कितना अंतर पड़ता है ये देखना दिलचस्प होगा.

2. एमएस धोनी

बात करे भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 4 जुलाई 2010 को साक्षी सिंह से शादी की थी। शादी से पहले एम एस धोनी ने अपनी कप्तानी में T20 विश्व कप पर भारत का नाम दर्ज करावाया है। शादी से पहले वर्ष 2008 से वर्ष 2010 के बीच एम एस धोनी ने 14 टेस्ट में 67.33 की औसत से 1,010 रन बनाए थे। साथ ही 52 वनडे में 58.34 की औसत से 2,042 रन बनाए थे। वही 15 T20 में 112.55 के स्ट्राइक रेट से 269 रन बनाए थे।

शादी के बाद एम एस धोनी (Ms Dhoni) ने 24 टेस्ट में 29.21 की औसत से 1,081 रन बनाए है। 40 वनडे में 53.63 की औसत 1,180 रन बनाए है। वही 6 T20 में 101.88 के स्ट्राइक रेट से 108 रन बनाने में सफल रहे है। क्रिकेट के तीनो प्रारूप को मिलाकर देखने पर यही मालूम होता है की शादी के बाद एम एस धोनी की बल्लेबाजी कमजोर हुयी है।

3. विराट कोहली 

विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करे तो 11 दिसंबर 2017 को विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी कर ली थी। शादी के पहले से विराट कोहली भारतीय टीम (Team India) के टेस्ट क्रिकेट के कप्तान थे। वही अनुष्का शर्मा से शादी के बाद विराट कोहली क्रिकेट के तीनो प्रारूप के कप्तान बन गए थे। तो विराट कोहली की शादी के पहले और बाद में भी उनकी बल्लेबाजी पर कोई खास असर नहीं पड़ा है।

4. रोहित शर्मा 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 13 दिसंबर 2015 को ने रितिका सजदेह से शादी की थी। रोहित शर्मा शादी के बाद पहले से बेहतरीन बल्लेबाज बनकर सामने आए है। वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है और वो शादी के बाद काफी बेहतर बल्लेबाज बने हैं. अब तो रोहित शर्मा भारत के तीनों फॉर्मेट में कप्तान भी है। शादी के बाद रोहित शर्मा बेहतर खिलाड़ी बने हैं ऐसा हम कह सकते हैं।

0/Post a Comment/Comments