“क्या बात है 3 साल से तुम शतक नहीं लगा पा रहे हो?” रोहित शर्मा ने दिया मजेदार जवाब, बंद की आलोचकों की बोलती

 


भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे मुकाबले में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। जहां इस मैच मैं रोहित शर्मा ने विनिंग पारी खेलते हुए 51 रन बनाए तो वहीं टीम इंडिया की बेहतरीन बल्लेबाजी समय खूब चर्चा का विषय बन रही है। इन सबके बीच रोहित शर्मा का वनडे में बदला हुआ अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लेकिन हर किसी को सिर्फ एक बात का इंतजार है कि आखिरकार रोहित शर्मा अपने शतक के सूखे को कब खत्म करेंगे। जिस पर रोहित शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा मजेदार सा जवाब दिया है।

रोहित शर्मा कब लगाएंगे शतक

दरअसल रोहित शर्मा ने रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में शानदार पारी खेली है। वही सीरीज जीतने के बाद मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने काफी सारी बातचीत की इसी बीच जब उनसे शतक को लेकर के सवाल किया तो उन्होंने कहा कि

‘मैं अपना गेम बदलने की कोशिश में हूं। शुरुआत से ही बॉलर्स पर दबाव बना रहा हूं। विरोधी टीम पर भी दबाव बनाना काफी जरूरी है, मुझे मालूम है कि बड़े स्कोर नहीं आए हैं, लेकिन वह ज्यादा चिंतित नहीं हैं। मुझे मालूम है कि बड़ा स्कोर भी बस करीब ही है।’

मैं अपनी बल्लेबाजी से खुश हूं

रोहित शर्मा यहीं नहीं रुके भारतीय कप्तान ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि“मैं अपनी बल्लेबाजी से खुश हूं। मेरी सोच काफी स्पष्ठ है। मैं जिस तरह से खेल रहा हूं उससे खुश हूं। मुझे पता है कि जल्द ही एक बड़ा स्कोर बनने वाला है।’’

बता दें कि भारत को साल के आखिरी में घरेलू सरजमीं पर ही 50 ओवरों का वर्ल्ड कप खेलना है।

साल 2020 में लगाया था आखिरी शतक

जानकारी कि आपको बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का वनडे फॉर्म ज्यादा अच्छा नहीं चल रहा है । जहां रोहित ने पिछले 3 साल से वनडे में कोई भी शतक नहीं लगाया है, तो वह इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी वनडे शतक 19 जनवरी साल 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में लगाया था। तब से लेकर के फैन फिर से रोहित शर्मा की शतकीय पारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

0/Post a Comment/Comments