‘हमेशा आपका आभारी और ऋणी रहूंगा’ एक्सीडेंट के बाद जान बचाने वाले इन 2 हीरोज को ऋषभ पंत ने कहा थैंक्यू

बीते महीने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का दिल्‍ली से घर लौटते समय बड़ा हादसा हो गया, रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया, ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में प्राथमिक इलाज दिया गया.

वर्तमान समय में ऋषभ पंत मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं. इसी बीच इस बड़े दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत ने पहली बार कुछ बोला है. आइए आपको इस लेख में बताते हैं कि ऋषभ ने क्या बोला है.

ऋषभ पंत ने कही ये बात

ऋषभ पंत ने अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुए एक ट्वीट किया, जिसमे उन्होंने अपनी मां के साथ खड़े दो लोगों की फोटो शेयर कर लिखा,

‘शायद मैं व्यक्तिगत रूप से सभी को थैंक्यू नहीं दे पाऊं. लेकिन मैं जरूर इन दो हीरोज को थैंक्यू कहना चाहूंगा, जिन्होंने मेरे एक्सीडेंट के दौरान मेरी मदद की औऱ यह सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित रूप से हॉस्पिटल पहुंचूं. रजत कुमार और निशु कुमार, थैंक्यू. मैं हमेशा आपका आभारी और ऋणी रहूंगा.’

जय शाह और बीसीसीआई को किया धन्यवाद

इसके बाद ऋषभ पंत ने एक और ट्वीट किया, जिसमे उन्होंने लिखा, कि उनकी सर्जरी सफल रही. उन्होंने कहा,

‘मैं सभी समर्थन और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं. मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही. रिकवरी अच्छी हो रही है और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं.’

उन्होंने बीसीसीआई, जय शाह और सरकारी अधिकारियों को उनके अविश्वसनीय समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. ऋषभ पंत ने लिखा,

‘दिल से, मैं अपने सभी प्रशंसकों, साथियों, डॉक्टरों और फिजियो को थैंक्यू देना चाहता हूं.’

आप से बता दें कि 30 दिसंबर से यानि उस तारीख से जिस दिन ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ देश के करोड़ो लोगों ने ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना किया, जिसका असर आज दिख रहा है.

0/Post a Comment/Comments