भारत और पाकिस्तान में नहीं बल्कि इस देश में टी20 कप के लिए भिड़ेंगे बाबर आजम और रोहित शर्मा, क्रिकेट अध्यक्ष ने की पुष्टि


साल 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच पर चर्चा अभी रूक भी नही रही है कि अगले साल होने वाले टी20 विश्व का शेड्यूल आने लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगला टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाला है. हर बार की तरह इस बार भी यह उम्मीद जताई जा रही है कि भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में रहने वाले हैं. अब यूएसए क्रिकेट अध्यक्ष ने यह भी बता दिया भारत और पाकिस्तान का मैच अमेरिका में होगा.

USA क्रिकेट अध्यक्ष ने कही ये बात

यूएसए क्रिकेट अध्यक्ष अतुल राय ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, “भारत के वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में मुकाबले को मिली प्रतिक्रिया को देखते हुए इसे अमेरिका में कराया जाएगा. भारत के इस मैच के सारे टिकट बिक गए थे. क्रिस टेटले की अध्यक्षता वाली आईसीसी टूर्नामेंट की टीम ने मई में दौरा किया, जिसमें उन्होंने विभिन्न शहरों में काफी मैदानों का मुआयना किया. कुछ हफ्ते पहले (दिसंबर) में वे फिर आए और उन्होंने स्थलों का दौरा किया.”

दर्शको के लिए पर्याप्त क्षमता वाले स्टेडियम की है व्यवस्था

अतुल राय ने आगे बताते हुए कहा कि यूएसए में कई ग्राउंड ऐसे हैं, जिनके पास दर्शकों की क्षमता पर्याप्त है. उन्होंने दर्शकों से जुड़ी सभी चिंताओं को दूर करने के लिए देश में पिछली क्रिकेट घटनाओं का हवाला दिया है. उन्होंने कहा, “अगर हम लॉस एंजिलिस के मैदान पर नजर डालें तो भारत ए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच खेलने के लिए यहां आया था. यह बड़ी बाउंड्री के साथ एक उचित क्रिकेट का मैदान है और दर्शक क्षमता भी काफी अच्छी है. न्यूयॉर्क भी एक संभावना है, क्योंकि वहां एक बड़ी आबादी है जो इस खेल को पसंद करती है.”

उन्होंने आगे कहा कि “दो दशक पहले एनवाईसी के तत्कालीन मेयर ने दावा किया था कि न्यूयॉर्क के हर आठ में से एक निवासी क्रिकेट से जुड़ा है. न्यूयॉर्क शहर के किसी भी मैदान में आयोजित होने वाली अस्थायी स्टैंड्स को अधिकतम दो सप्ताह में बनाया जाएगा. न्यूयॉर्क में सभी मैदानों में टर्फ पिचें होती हैं.”

0/Post a Comment/Comments