“टीम इंडिया में दूसरा कोई नहीं है जो उसकी जगह ले सके” भारतीय कोच ने किया कन्फर्म विश्व कप 2023 में पक्की है इस खिलाड़ी की जगह


इंडिया के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। पीठ की चोट की वजह से वह विश्वकप से बाहर हो गए थे। इस खिलाड़ी ने सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में वापसी की थी। लेकिन दो मैचों के बाद उनकी पीठ में दोबारा से अकड़न आ गई थी और वह T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। कड़ी मेहनत के बाद बुमराह ने अपनी फिटनेस को दोबारा हासिल कर लिया है। इसी बीच टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बुमराह व अन्य खिलाड़ियों को लेकर के बड़ा बयान दिया है।

बुमराह के साथ नहीं लेना चाहते कोई रिस्क

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों में उनका नाम जोड़ा जा सकता है। हालांकि भारतीय टीम प्रबंधन ने इस बात को साफ कर दिया है कि वह बुमराह के साथ वह किसी भी तरीके का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।

यहां तक कि अगर तेज गेंदबाजों को कोई मामूली समस्या भी महसूस होती है तो उन्हें तुरंत आराम दिया जाएगा। टीम के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे बुमराह को दिए गए स्पेशल ट्रीटमेंट की वजह भी बताई।

भारतीय गेंदबाजी कोच का बड़ा बयान

टीम इंडिया की गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बड़ा बयान देते हुए शुक्रवार को कहा है कि “बुमराह बिलकुल अलग तरह के गेंदबाज हैं. उनकी जगह कोई नहीं ले सकता, इस तथ्य को स्वीकार करना होगा. उनके जैसे गेंदबाज की जगह किसी को लाना मुश्किल है. वहीं, दूसरी ओर इससे अन्य गेंदबाजों का इस स्तर पर परखे जाने का मौका मिलता है. हम देखेंगे कि ये गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं और दबाव से कैसे निपटते हैं.”

टीम के अहम सदस्य हैं मोहम्मद सिराज

जब टीम गेंदबाजी कोच से पैसे मोहम्मद सिराज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हैदराबाद की इस खिलाड़ी की तारीफों के कसीदे पढ़ते हुए कहा कि

“मैंने सिराज को भारत-ए टीम में देखा था. वह लाल गेंद से काफी अच्छा कर रहे हैं. वह गेंद को अंदर लाने की कोशिश करते थे, लेकिन अपनी ‘सीम पोजिशन’ पर भी उन्होंने काफी काम किया है. वह केवल वर्ल्ड कप के लिए नहीं, इससे अलग भी टीम के बेहद अहम सदस्य हैं। “

0/Post a Comment/Comments