टीम इंडिया के लिए 2022 रहा बेहद दुखद अब 2023 में दो बड़े ICC टूर्नामेंट जीत सकता है भारत, देखें पूरा शेड्यूल


टी-20 वर्ल्ड कप गंवाकर भले ही टीम इंडिया (Team India) ने एक बहुत बड़ा मौका खो दिया है पर अभी भी सारी बाजी भारत के हाथ से नहीं निकली है. इस वक्त साल 2023 में टीम इंडिया के पास दो बड़े आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका है. इसे जीतकर भारत अपने पुराने जख्मों पर मरहम लगा सकता है और कई सालों के सूखे को खत्म कर सकता है.

इस वक्त हम टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2023 में दो बड़े आईसीसी टूर्नामेंट सहित पूरे शेड्यूल की चर्चा करने जा रहे हैं.

खत्म करना होगा 9 साल का सूखा

अभी तक देखा जाए तो पिछले 9 साल से टीम इंडिया (Team India) कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है. अगर फरवरी और मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज जीत जाती है तो यह तय है कि टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी.

इसका फाइनल मुकाबला जून में खेला जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया के पास 9 साल के सूखे को खत्म करने का साल 2023 में बेहद ही सुनहरा मौका है.

ये है पूरा शेड्यूल

साल 2023 के लिए अगर टीम इंडिया (Team India) की शेड्यूल पर चर्चा की जाए तो 3 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ पहला टी-20, 5 जनवरी को दूसरा टी-20, वहीं 7 जनवरी को तीसरा टी-20 खेला जाना है. श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी को पहला वनडे, 12 जनवरी को दूसरा वनडे और 15 जनवरी को तीसरा वनडे होगा.

इसके अलावा 18 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच की शुरुआत होगी. 21 जनवरी को दूसरा वनडे, 24 जनवरी को तीसरा वनडे खेला जाएगा. वहीं न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 27 जनवरी से शुरू होगी जहां 29 जनवरी को दूसरा टी-20 और 1 फरवरी को तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 से 13 फरवरी को पहला टेस्ट, 17 से 21 फरवरी को दूसरा टेस्ट, 1 से 5 मार्च तक तीसरा टेस्ट और 9 से 13 मार्च तक चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है. वहीं 17 मार्च को पहला वनडे, 19 मार्च को दूसरा वनडे और 22 मार्च को तीसरा वनडे का मुकाबला होना है. इसके अलावा मार्च से मई 2023 तक आईपीएल चलेगा और जून 2023 में वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला होना है.

ये बड़े टूर्नामेंट भी हैं शामिल

सितंबर 2023 में एशिया कप 2023 का आयोजन होना है जिसे लेकर अभी पीसीबी और बीसीसीआई में असहमति नजर आ रही है. इसके अलावा अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच घरेलू सीरीज खेली जाएगी. वहीं पहली बार भारत 2023 में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्वकप का एकमात्र मेजबान होगा.

वहीं नवंबर में ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा करेंगी और साल 2023 के अंत में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज खेली जाएगी.

0/Post a Comment/Comments