अंतर्राष्ट्रीय टी20 में भारत के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप-4 बल्लेबाज


भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने 22 गेंदों पर 56* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल कर सबको चौंका दिया। उन्होंने पिछले मैच में भी 27 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली थी और मात्र 5 रनों से ही अपने अर्धशतक से चूक गए थे। उनके आउट होने के चलते ही उनकी टीम 2 रनों के करीबी अंतर से मैच भी हार गई थी।

पुणे में खेले गए इस मुकाबले में कप्तान दसुन शनाका की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए और इस मैच को 16 रनों से जीत लिया। बता दें कि, श्रीलंकाई टीम ने भारत के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मैच 2016 में इसी मैदान पर जीता था। उस समय शनाका ही श्रीलंकाई टीम के कप्तान थे और भारतीय टीम की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी।

शनाका की विस्फोटक पारी की बदौलत श्रीलंकाई टीम ने T20I क्रिकेट मेंजनवरी 2010 के बाद पहली बार भारत के खिलाफ 200 से अधिक का स्कोर बनाया। इसके अलावा उन्होंने किसी भी विपक्षी टीम के खिलाफ आखिरी बार 2018 में यानी 69 मैच पहले 200 से अधिक का स्कोर बनाया था।

भारत के खिलाफ सबसे तेज T20I अर्धशतक लगाने वाले 4 बल्लेबाज

नीचे हम आपको भारत के खिलाफ T20I क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 4 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।

#4. कुमार संगकारा:

पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 09 दिसंबर 2009 को नागपुर में भारत के खिलाफ खेले गए एक T20I मुकाबले में 21 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। इस मैच में उन्होंने 37 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। श्रीलंका ने इस मुकाबले में 29 रनों से जीत हासिल की थी।

#2. दसुन शनाका:

श्रीलंका के वर्तमान कप्तान दसुन शनाका ने 05 जनवरी 2023 को भारत के खिलाफ पुणे में खेले गए मुकाबले में मात्र 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ते हुए 22 गेंदों पर 56 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत श्रीलंकाई टीम ने 206/6 का स्कोर बनाया और 16 रनों से जीत हासिल की। कप्तान शनाका (56 रन और 2 विकेट) इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच बने।

#2. जॉनसन चार्ल्स:

साल 2016 में भारत के खिलाफ लॉडरहिल में खेले गए एक T20I मुकाबले में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ते हुए 33 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस शानदार पारी के अलावा एविन लुईस ने भी 49 गेंदों पर शतक जड़ा था। दोनों बल्लेबाजों की इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 245 रन बनाए थे।

जवाब में उतरी भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर 62 और केएल राहुल ने 51 गेंदों पर 110 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इसके अलावा, एमएस धोनी ने भी 25 गेंदों पर 46 रन बनाए थे। हालांकि, इन सभी बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद भी भारतीय टीम 1 रन के करीबी अंतर से मैच हार गई।

#1. कैमरून ग्रीन:

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को साल 2022 में भारत दौरे पर डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति में ओपनिंग करने का मौका मिला था। उन्होंने 3 मैचों की T20I सीरीज के आखिरी मैच में मात्र 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि, इस मैच में सूर्यकुमार यादव की 36 गेंदों पर 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत भारत को जीत मिली थी।

0/Post a Comment/Comments