टी20 मैच में इस क्रिकेटर का धमाल, 12 गेंदों पर ठोक दिए 60 रन, IPL फ्रेंचाइजी की नजर में आया ये खिलाड़ी


जब से क्रिकेट में टी-20 का फाॅर्मेट आया है तब से बल्लेबाज हर गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाना चाहता है. टी20 क्रिकेट में हर रोज नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं. इस समय नेपाल में टी20 लीग चल रही है. इस लीग में अफगानिस्तान के एक क्रिकेटर ने अपने बल्ले से तूफान ला दिया है. दिलचस्प बात यह है कि उस खिलाड़ी के टीम का नाम सीता माता के मायके से जुड़ा हुआ है.

समीउल्लाह का कमाल

समीउल्लाह शिनवारी नेपाल के टी-20 लीग के हिस्सा हैं. वह इस टी-20 लीग में जनकपुर रायल्स का हिस्सा हैं. जनकपुर रायल्स के तरफ से खेलते हुए एक मैच में समीउल्लाह ने 195 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों पर 60 रन जड़ दिए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया.

इस पारी में समीउल्लाह शेनवारी ने बीरतनगर सुपर किंग्स के खिलाफ 78 रनों की शानदार पारी खेली और नाबाद लौटे. शिनवारी ने इस दौरान 40 गेंदों का सामना किया और 6 चौके, 6 छक्के जमाए. समीउल्लाह के पारी की मदद से उनकी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 रन बनाए.

अनुभवी ऑलराउंडर हैं समीउल्लाह

35 साल के समीउल्लाह शिनवारी अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर हैं. उन्होंने अभी तक 84 वनडे और 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1811 रन जबकि टी20 में 2 अर्धशतक लगाते हुए कुल 1013 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने ओवरऑल टी20 करियर में 137 मैचों में कुल 2057 रन बनाए हैं.

इसके अलावा उन्होंने वनडे में 46 और टी20 इंटरनेशनल में 28 विकेट भी लिए हैं. समीउल्लाह शिनवारी अलग-अलग देशों में लीग खेलते है.

हालांकि शेनवारी को अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में मौका नही मिला है. लेकिन शेनवारी जिस फाॅर्म में बल्लेबाजी कर रहे थे उससे उनको जल्द ही आईपीएल में मौका मिल सकता है. अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान आईपीएल का एक बड़ा नाम हैं.

0/Post a Comment/Comments