“कहां हैं वो दोनों, खराब खेलने वाले टीम में और मैच विनर बाहर…..” इन 2 खिलाड़ियों को नहीं मिली वनडे, टी20 और टेस्ट टीम में जगह तो भड़के फैंस

 


भारत-श्रीलंका सीरीज के बाद न्यूजीलैंड से तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और तीन मैचो की टी20 सीरीज खेलेगी. न्यूजीलैंड सीरीज के बाद भारत, बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के तहत ऑस्ट्रेलिया से चार टेस्ट मैच खेलेगी. इन तीनों सीरीज के लिए (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट के लिए) भारतीय टीम का ऐलान हो गया है.

सलेक्शन की खास बात यह है कि टेस्ट टीम में सूर्यकुमार यादव का चयन हुआ है, तो पृथ्वी शॉ को जारी रणजी ट्रॉफी में उनके आतिशी प्रदर्शन का इनाम मिला है. पृथ्वी शॉ को टी20 टीम में चुना गया है. इन तीनों की स्क्वॉड में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका नही मिला है, जिससे उनके फैंस बहुत नाराज दिख रहे हैं.

यहाँ देखे फैंस के रिएक्शन

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, शारदूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराजय गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट के लिए टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (सप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनाडकट और सूर्यकुमार यादव

0/Post a Comment/Comments