भारत-ऑस्ट्रेलिया के पहले ही मैच में डेब्यू कर सकता है ये खिलाड़ी, उमरान मलिक की तरह 150 की स्पीड से करता है गेंदबाजी


अगले महीने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी। यह सीरीज़ दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाली है। इस सीरीज पर पूरी दुनिया की निगाहें रहने वाली हैं। इस सीरीज़ के लिए दोनों टीमों ने अपने अपने दल की घोषणा कर दी है। जहां दोनों टीमों में कई युवा खिलाड़ियों को चुना गया है। इस टीम में सबकी निगाहें ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज पर रहेगी। जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है।

स्टार्क जैसा खतरनाक है ये गेंदबाज

इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से लाॅस मारिस भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। उन्हें टीम में पहली बार चुना गया है। वह 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं। वह इस सीजन में शेफील्ड शील्ड के सबसे सफल गेंदबाज भी रहे हैं। उन्होंने 20 विकेट हासिल किए थे, इस बार वह अब तक पांच मैचों में 27 विकेट हासिल कर चुके हैं। वह अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 विकेट ले चुके हैं। यही कारण है कि टीम में चुना गया है।

हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया है। उन्होंने कहा,‘अगर ईमानदारी से कहूं तो यह संभवत: भारत में खेलने का मेरे पास सर्वश्रेष्ठ मौका होगा। देखते हैं कि क्या होता है। यह मेरा पहला विदेशी दौरा है। इसलिए सीखने के लिहाज से यह मेरे लिए बहुत बड़ा होगा। मैं भारत जाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’

पहले टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क की जगह ले सकते हैं

आपको बता दें कि 9 फरवरी से शुरु होने वाली सीरीज़ के पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोट के कारण उपलब्ध नहीं रहेगें। यही कारण है कि माॅरिस को पहले मैच में डेब्यू मिलने के चांस बहुत ज्यादा है। इसको लेकर उन्होंने कहा

“वे मुझे स्ट्राइक बॉलर के रूप में देखते हैं और मैं शायद मिचेल स्टार्क जैसे तेज गेंदबाज की जगह ले रहा हूं, जो तेज और खतरनाक गेंदबाजी कर रहा है।”

टीम – : पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा,मानस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ,स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन और डेविड वार्नर

0/Post a Comment/Comments