LPL 2022: जाफना किंग्स ने जीत के साथ किया आगाज, गेंदबाजों के दम पर गाले ग्लेडिएटर्स को 24 रनों से हराया


आज से शुरू हुए लंका प्रीमियर लीग 2022 के उद्घाटन मैच में जाफना किंग्स ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गाले ग्लेडिएटर्स को 24 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए जाफना किंग्स ने 20 ओवर में 137 रन बनाए। इसके जवाब में गाले ग्लेडिएटर्स की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 113 रन ही बना सकी। जाफना किंग्स की ओर से बिनुरा फर्नांडो ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि विजयकांत व्यासकांत ने 2 विकेट हासिल किए।

अच्छी शुरुआत के बावजूद ग्लेडिएटर्स को मिली हार

138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाले ग्लेडिएटर्स के सलामी बल्लेबाज नुवांदु फर्नांडो और कुसल मेंडिस ने शानदार शुरुआत दिलाई। फर्नांडो और मेंडिस ने पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। 8वें ओवर में जाफना किंग्स को फर्नांडो के रूप में पहला झटका लगा। वह 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नियमित अंतराल पर ग्लेडिएटर्स ने विकेट गंवाए।

लेकिन दूसरे छोर से कुसल मेंडिस डटे रहे और जोरदार अर्धशतक लगाया। हालांकि, इसके तुरंत बाद वह 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जाफना किंग्स के गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा और आखिरकार 137 रनों का सफलता पूर्व बचाव किया। ग्लेडिएटर्स की टीम 20 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। जाफना किंग्स ने गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर यह मुकाबला 24 रनों से जीत लिया।

जाफना किंग्स ने बनाए 137 रन

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जाफना किंग्स की टीम पूरे 20 ओवर नहीं खेल सकी और 19.5 ओवर में 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जाफना किंग्स की ओर से शोएब मलिक और डुनिथ वेललेज ने क्रमश: 30-30 रनों की पारी खेली। वहीं धनंजया डी सिल्वा ने 29 रन बनाए।

इसके अलावा जाफना किंग्स का कोई और बल्लेबाज गाले ग्लेडिएटर्स के गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सका। ग्लेडिएटर्स की ओर से पुलिना थरंगा को छोड़कर सभी गेंदबाज सफल रहे। रियाज, इमाद वसीम, थुसारा, प्रदीप और इफ्तिखार अहमद चारों ने 2-2 विकेट हासिल किए।

0/Post a Comment/Comments