IND vs AUS: सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को हारने के बाद बोली कप्तान हरमनप्रीत, स्मृति मंधाना को नहीं इस खिलाड़ी को दिया पूरा श्रेय

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए दूसरे मुक़ाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई को सुपर ओवर में चार रन से हरा दिया. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड पर 187 रन लगा दिया. जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने भी 20 ओवर में 187 रन ही बनाया. मैच टाई होने के बाद मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में चार रन से हराकर सीरीज एक-एक से बराबर कर लिया.

भारतीय कप्तान ने इस खिलाड़ी को दिया श्रेय

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि, हम अपने आप को सहारा देते रहे. हमने पिछले मैच से काफी कुछ सीखा. अगर किसी को थोड़ा और मिल जाता तो हमें 200 भी मिल सकते थे. (ऋचा घोष पर) मैं हमेशा उसका समर्थन कर रही थी, तब भी जब वह रन नहीं बना रही थी. आज हमने देखा कि हम उसकी हिटिंग के साथ क्या कर सकते हैं. क्षेत्ररक्षण एक ऐसी चीज है जिस पर हमें काम करते रहने की जरूरत है, हमने आज काफी रन दिए. गेंदबाजी आज बेहतर थी, क्योंकि इस विकेट पर बल्लेबाजी करना काफी आसान था, गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं. फील्डिंग ही एकमात्र ऐसी चीज है जिसमें हमें आज से सुधार करने की जरूरत है.’

क्या बोली ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा जीन हेली ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा कि,‘आज रात हम गेंद से कुछ चूक गए और भारतीय टीम ने इसका फायदा उठाया. आज रात यहां 40,000 लोगों के साथ महिला क्रिकेट के लिए यह कितना अच्छा प्रचार है. मुझे लगता है कि हम गेंद से थोड़ा चूक गए, उन्हें चेज दिया. हमने अंत में वहां टिके रहने और सुपर ओवर तक पहुंचने के लिए अच्छा किया, भारत उस लक्ष्य का पीछा कर रहा था. हम उस मुकाम पर पहुंचने के लिए अच्छी तरह लड़े, अंत तक लड़े.’

0/Post a Comment/Comments