“वो विदेशो में भारत को अकेले ही जीत दिला सकता है” दिनेश कार्तिक हुए इस भारतीय खिलाड़ी के फैन कहा ऑस्ट्रेलिया में साबित होगा कारगर हथियार


भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खेला गया. सुबह भारत बल्लेबाजी करने के लिए आई और 404 रन बनाकर आल आउट हो गई. 404 रन के जवाब में जब भारतीय टीम गेंदबाजी करने आई तो कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया.

कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 33 रन देकर चार बांग्लादेशी बल्लेबाज की पवेलियन भेजा, जिसमे कप्तान शाकिब अल हसन भी शामिल हैं. कुलदीप के इस प्रदर्शन से दिनेश कार्तिक बहुत प्रभावित हैं.

क्या कहा कुलदीप यादव ने

दिनेश कार्तिक ने एक प्रोग्राम के बात-चीत के दौरान कहा कि,‘कुलदीप यादव के स्पेल की मेरे लिए दूसरी गेंद सबसे महत्वपूर्ण थी जो उन्होंने शाकिब अल हसन को फेंकी. वह स्पिन के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वह जानते हैं कि स्पिनर का सामना कैसे करना है. शाकिब बाहर निकले गेंद डिप हुई और उन्हें गलत शॉट खेलने के लिए प्रर्याप्त टर्न मिला. कुलदीप ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. उस गेंद ने कुलदीप के विश्वास में इजाफा किया. उनके लिए शाकिब का विकेट अहम था.’

बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक ने आगे कहा,‘शाकिब को आउट करने के बाद आप कुलदीप को पूरे जोश में देख सकते थे. वह बल्लेबाजों को परेशान करते हैं. कप्तान के आउट होने के बाद जो बल्लेबाज बैटिंग करने आए उन्हें खेलने के लिए संघर्ष कर रहे थे. यह कुलदीप के लिए उत्हासजनक था. वह भारत को तब भी अच्छी स्थिति में रखेंगे जब विदेश यात्रा करेंगे. वह बाहर कारगर साबित होंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उनके पास बहुत कुछ होगा और वह एक अच्छा हथियार बन जाएंगे.’

कुलदीप यादव किए जाते है नजरअंदाज

एक वक्त था जब भारत में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी चलती थी. हर मैच में इन दोनों की खिलाया जाता था, लेकिन रविन्द्र जडेजा और रवि अश्विन के आने के वजह से कुलदीप यादव को लगातार नजरअंदाज किया जाता था. बांग्लादेश के खिलाफ इस प्रदर्शन से कुलदीप यादव एक बार फिर से टीम में स्थाई रूप से शामिल हो सकते हैं.

0/Post a Comment/Comments