क्रिकेट के लिए छोड़ी अपनी एयरफोर्स की नौकरी, अब जाकर मिला भारत की टीम में मौका

भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच कल से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है इन दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर 29 वर्षीय स्पिन गेंदबाज सौरभ कुमार को भी जगह दी गई है आपको बता दें सौरभ कुमार को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह मिली थी लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हो सकता है सौरभ कुमार को प्लेइंग इलेवन में भी खेलने का मौका मिल जाए

क्रिकेट के जुनून के लिए छोड़ी अपनी एयरफोर्स की नौकरी

आपको बता दें 29 वर्षीय खिलाड़ी सौरभ कुमार के लिए बागपत के एक छोटे से जिले से निकलकर भारतीय टीम में पहुंचने तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। सौरभ कुमार को इस सफर के लिए ना चाहते हुए भी अपनी भारतीय वायु सेना की नौकरी को छोड़ना पड़ा। दरअसल सौरभ कुमार अपने खेल कोटे पर भारतीय वायु सेना में नौकरी करते थे लेकिन उन्होंने अपने जुनून को चुना और क्रिकेट खेलना जारी रखा।

सौरव कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आता है जब आपको किसी एक चीज पर फैसला लेना पड़ता है और यह मेरे लिए आसान नहीं था

0/Post a Comment/Comments