मुझे इंजी भाई ने बोला कि पीसीबी अध्यक्ष नहीं चाहते कि आप खेलें, पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज का बड़ा खुलासा

पाकिस्तान की टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज सईद अजमल ने अब एक बड़ा खुलासा किया है। सईद अजमल का मानना है कि किस तरह से 2015 में उन्हें ना चाहते हुए भी रिटायरमेंट लेने पर मजबूर होना पड़ा और उन्होंने एक बड़ा खुलासा इंजमाम उल हक को लेकर किया है। सईद अजमल ने एक पॉडकास्ट में कहा है कि जब मैं अपना एक्शन बदलकर आया तो मुझे सिर्फ एक मैच खिलाया गया। उस वक्त मुझे इंजी भाई ने कहा कि तुम डोमेस्टिक क्रिकेट में परफॉर्म करो।

इसके बाद सईद अजमल ने आगे कहते हुए कहा कि “मैंने इंजी भाई से कहा कि मैं डोमेस्टिक क्रिकेट में परफॉर्म क्यों करूं मेरी एक रेपुटेशन है। उसके बाद फिर मैं कराची के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेला। कराची ने कभी डोमेस्टिक टूर्नामेंट नहीं जीता था मैंने उस टूर्नामेंट में 20 विकेट हासिल किया और हमने टूर्नामेंट जीता। इसके बाद मैंने इंजी भाई को कॉल किया और इंजी भाई ने मुझसे कहा कि चेयरमैन साहब नहीं चाहते कि आप खेलें उसके बाद मैं वापस आ गया। इसके बाद मैंने उनसे पूछा कि क्या पाकिस्तान के लिए खेलने का मेरे पास कोई चांस नहीं है? तो उन्होंने कहा नहीं। उसके बाद मैंने कहा थैंक यू वेरी मच में रिटायरमेंट ले रहा हूं।

0/Post a Comment/Comments