बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से एक साथ इन 3 खिलाड़ियों को बाहर करेंगे केएल राहुल, नहीं दिखायेंगे कोई रहम

 


कल से यानी 14 दिसंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने वाला है. अंगूठे के चोट के वजह से रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर हैं. इसलिए कप्तानी केएल राहुल को जगह दी जाएगी. देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल पहले टेस्ट में किसको-किसको मौका देते हैं. इस लेख में हम संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करने वाले हैं.

किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के रूप में पारी की शुरूआत करेंगे. इसके बाद उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा नम्बर तीन पर आएंगे. सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली हर बार की तरह नम्बर चार पर बल्लेबाजी करने वाले हैं. पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर और इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आने वाले है.

ऋषभ पंत से एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे की वाली फाॅर्म की जरूरत होगी, क्योंकि अगर भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है, तो बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट जीतने होंगे.

गेंदबाजी में तीन खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर को बाहर बैठना पड़ सकता है और इनके जगह पर उमेश यादव और जयदेव उनादकट गेंदबाजी करते नजर आयेंगे. वहीं चाईनामैन स्पिनर कुलदीप यादव के जगह आर अश्विन को मौका मिल सकता है. दूसरे स्पिनर और हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में अक्षर पटेल को मौका मिलेगा.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऐसी होगी भारत की Playing 11!

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट.

0/Post a Comment/Comments