“रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के बाद भी हार्दिक पांड्या ही रहेंगे भारतीय टी20 टीम के कप्तान”


श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को टीम से बाहर कर दिया गया है. इस सीरीज के लिए हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया गया था और उपकप्तान सुर्यकुमार यादव को बनाया गया था. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अगर रोहित शर्मा वापस भी आते हैं तो हार्दिक की कप्तान बने रहेंगे.

आकाश चोपड़ा ने कही ये बात

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ चुनी गई टीम पर बात करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,‘बड़ी खबर यह है कि हार्दिक पांड्या टी20 में कप्तान बन गए हैं. मुझे लगता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) या कोई अन्य सीनियर खिलाड़ी के उपलब्ध होने पर भी हार्दिक पांड्या कप्तान होंगे. रोहित अनुपलब्ध थे और कोहली के बारे में कोई कुछ नहीं कह रहा है, क्योंकि चयन समिति ने यह नहीं बताया कि उन्होंने किसे आराम दिया है और किसे बाहर किया है.’

ऋषभ पंत पर क्या बोले आकाश चोपड़ा

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 और वनडे दोनों ही टीमों नहीं चुना गया है. आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि

‘उन्हें नहीं पता ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज में चुना जाएगा या नहीं.’

उन्होंने कहा,‘हमें अभी सूत्रों के हवाले से खबरें पढ़ने को मिल रही हैं. सुनने में आया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के मद्देनजर वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए ऋषभ पंत को एनसीए भेजा गया है. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 मैच होंगे. हमें यह नहीं पता कि वह इसमें चुने जाएंगे या नहीं.’

आप से बता दें कि ऋषभ पंत इस समय चोटिल चल रहे हैं, जिसके वजह से उनको श्रीलंका सीरीज से बाहर रखा गया था.

0/Post a Comment/Comments