आईपीएल ऑक्शन के पहले केकेआर ने चली बेहतरीन चाल, 10.75 करोड़ के इस भारतीय खिलाड़ी को मात्र 20 लाख में अपनी टीम में किया शामिल

आईपीएल को लेकर पूरे क्रिकेट जगत में सरगर्मियां तेज हो रही है। इस महीने 23 दिसंबर को आईपीएल का मिनी ऑक्शन होने वाला है। इस ऑक्शन के पहले सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस दौरान आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी ने एक ऐसी चाल चली है, जिसके बार जानकर हर कोई उस फ्रेंचाइजी की बात कर रहा है।

दिल्ली से शार्दुल ठाकुर को किया ट्रेड

यहां हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान के मालकिन हक वाली फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स की। जिन्होंने आईपीएल के मिनी ऑक्शन के पहले बेहतरीन चाल चली है। उन्होंने मिनी ऑक्शन के पहले अपने अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी अमन खान को दिल्ली कैपिटल के कैप्ड खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर के साथ ट्रैड किया है।

हम आपको बता दें कि अमन खान की पिछले आईपीएल ऑक्शन में कीमत महज 20 लाख थी जबकि शार्दुल ठाकुर की कीमत 10.75 करोड़ रुपये थी। दिल्ली ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया था। लेकिन शार्दुल ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। जिसके कारण उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया।

चेन्नई को चैंपियन बना चुके हैं शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर की गिनती आईपीएल के दिग्गज और किस्मत वाले खिलाड़ियों में की जाती है। वह साल 2018 और 2021 में आईपीएल चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में रह चुके हैं। इसके अलावा वें पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, राइजिंग पुणे सुपर जायंटस और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों से खेल चुके हैं।

वें अब तक अपने आईपीएल करियर में 75 मैच खेल चुके हैं। जिनमें उन्होंने 82 विकेट चटकाए हैं और 129.1 की स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाए हैं। अब देखने वाली होगी कि आगामी आईपीएल सीजन में केकेआर इनका इस्तेमाल किस तरह से करती है।

0/Post a Comment/Comments