विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों का अब T20 क्रिकेट में खेलने का कोई मतलब नहीं है

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के कोच रहे टॉम मूडी ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। टॉम मूडी ने कहा कि अब रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों का भारत के लिए T20 फॉर्मेट में खेलने का कोई मतलब ही नहीं है।

टॉम मूडी का मानना है कि अगर भारत को 2024 टी20 विश्व कप के लिए टीम बनानी है तो फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा से आगे बढ़ना होगा। आगे कहा कि टीम मैनेजमेंट को यह सोचना चाहिए कि युवा खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द टीम बनानी चाहिए। टी 20 विश्व कप में अभी 2 साल से ऊपर का समय बाकी है। अगर इसके बाद भी रोहित शर्मा और विराट कोहली T20 क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई दिए तो मुझे काफी हैरानी होगी।

0/Post a Comment/Comments