IPL 2023: कोलकाता नाइट राउडर्स को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल खेलने से किया इंकार

 


कोलकाता नाईट राउडर्स: टी-ट्वेंटी विश्व कप का खुमार खत्म हो गया है. सबको पता है विश्व कप की चैंपियन जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड रही. लेकिन क्रिकेट फैंस अब धीरे-धीरे आईपीएल के तरफ आकर्षित हो रहे हैं और मिनी ऑक्शन का इंतज़ार कर रहे हैं. इस बीच आईपीएल से जुड़ी एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है.

ख़बर है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने आईपीएल खेलने से इंकार कर दिया है. आप से बता दें कि वह कोलकाता नाईट राइडर्स के तरफ से खेलते थे. आइए इस लेख में जानते हैं कि सैम बिलिंग्स ने आईपीएल क्यों छोड़ा.

सैम बिलिंग्स ने क्या कहा

सैम बिलिंग्स ने आईपीएल खलने से मना कर दिया है. उन्होंने ऐसा क्यों किया इसका जवाब उन्होंने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट से दिया. अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुए सैम बिलिंग्स ने लिखा कि,‘मैंने कड़ा फैसला लिया है कि मैं अगले आईपीएल में हिस्सा नहीं लूंगा. इंग्लिश समर की शुरुआत में केंट क्रिकेट के साथ लंबे प्रारूप वाले क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. कोलकाता नाईट राउडर्स अवसर के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद! इसके हर मिनट को प्यार कीजिए. कुछ शानदार लोगों के साथ एक अद्भुत फ्रेंचाइजी. उम्मीद है कि भविष्य में फिर मिलेंगे.’

कैसा रहा सैम बिलिंग्स का कैरियर

कोलकाता नाईट राउडर्स के अलावा सैम बिलिंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ भी आईपीएल खेला हुआ है. उन्होंने अब तक आईपीएल में कुल 30 मुक़ाबले खेले है जिसकी 27 पारी में बल्लेबाजी करते हुए सैम बिलिंग्स ने 503 रन बनाया है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.64 का और औसत 19.35 का रहा है.

वहीं सैम बिलिंग्स ने इंग्लैंड के लिए 37 टी-ट्वेंटी इंटरनेशनल मैच खेला है. इस दौरान 17. 07 की औसत से उनके बल्ले से 478 रन निकले हैं. कुछ ही दिन पहले कोलकाता नाईट राउडर्स ने लाॅकी फर्ग्यूसन और रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में दो खिलाड़ियों से गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था. सैम बिलिंग्स के बाहर जाने के बाद हो सकता है कि केकेआर गुरबाज को मौका दे.

0/Post a Comment/Comments