IND vs NZ: ‘वो सुपरस्टार हैं’ भारतीय टीम के इस खिलाड़ी के मुरीद हुए केन विलियमसन, सीरीज से पहले बांधे तारीफों के पूल


केन विलियमसन: टी20 विश्व कप के बाद भारत का अगला दौरा न्यूजीलैंड से होने वाला है. भारत न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है. यह सीरीज इसी 18 नवंबर से शुरू होने वाला है. इस वक्त भारत और न्यूजीलैंड की स्थिति कुछ एक सी है.

भारत और न्यूजीलैंड दोनो विश्व कप के सेमीफाइनल से बाहर हुए हैं. और दोनो एक नई टीम कॉम्बिनेशन ढूढ़ रहे हैं. सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें उन्होंने हार्दिक पंड्या और उमरान मलिक की जमकर तारीफ की है.

हार्दिक पंड्या को केन विलियमसन ने बताया सुपरस्टार

प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि, ‘हार्दिक एक सुपरस्टार हैं और एक बड़े मैच विनर भी हैं. मैंने हार्दिक की कप्तानी में कभी खेला नहीं है, इसीलिए मैं उसपर कुछ कह नहीं सकता.’

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में केन विलियमसन ने उमरान मलिक की भी जमकर तारीफ की. विलियम्सन ने उमरान मलिक की गति को शानदार बताया. केन विलियमसन ने कहा,‘उनके साथ आईपीएल में खेलना एक शानदार अनुभव था.’

उन्होंने आगे कहा कि ‘मुझे लगता है कि जब आपके पास एक तेज गेंदबाज के रूप में 150 प्लस गति की गेंद फेंकने की क्षमता है, तो यह बहुत ही रोमांचक है.’

आप से बता दें कि केन विलियमसन आईपीएल में सनराइजर हैदराबाद के कप्तान हैं जहाँ से उमरान मलिक भी खेलते हैं.

एक नजर में दोनों ही देशों की टी20 टीम

भारत की टी-ट्वेंटी टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड की टी-ट्वेंटी टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर

0/Post a Comment/Comments