IND vs NZ: पहले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, टीम में बड़े बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे शिखर धवन


टी-ट्वेंटी सीरीज के बाद अब कल से भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज शुरू होने वाली है. इसका पहला मैच कल ऑकलैंड के मैदान पर सुबह 7 बजे से शुरू होगा. शिखर धवन भारत की कमान संभालेंगे. आइए इस लेख में जानते हैं कि पहले मुक़ाबले में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

इन खिलाड़ियों के जिम्मे होगी बल्लेबाजी

सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल आएगें. नम्बर तीन पर आने वाले हैं भारत के मिस्टर 360 डीग्री सुर्यकुमार यादव. टी-ट्वेंटी सीरीज में सुर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे. इसके बाद आयेंगे हाईली टैलेंटड बल्लेबाज श्रेयस अय्यर.

न्यूजीलैंड दौरे पर अभी तक श्रेयस अय्यर कुछ खास नही कर सके हैं, लेकिन वह जल्दी फाॅर्म में लौटेंगे. पांच नम्बर पर संजू सैमसन आ सकते हैं. फैंस लगातार संजू सैमसन को खिलाने की मांग कर रहे हैं. संजू के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को मौका दिया जाएगा. हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में वाशिंगटन सुंदर और शहबाज अहमद के बीच किसी एक को मौका दिया जायेगा.

इन गेंदबाजों पर शिखर धवन जताएंगे भरोसा

तेज गेंदबाज के रूप में शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह की तिकड़ी खेलती देखी जा सकती है. स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव, शिखर धवन के पहले पसंद साबित हो सकते है. शिखर धवन किसको-किसको टीम में चुनते है वह तो कल ही पता चलेगा.

ऐसी हो सकती है टीम

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शहबाज अहमद, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की पूरी स्क्वाड

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.

0/Post a Comment/Comments