बांग्लादेश दौरे से पहले भारत के लिए आई बुरी खबर, चोट की वजह से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी!


भारतीय टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के दौर पर है. टी-ट्वेंटी सीरीज समाप्त हो गई है जिसको भारत ने 1-0 से जीत लिया है. अब भारत को न्यूजीलैंड से 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है. जिसके कप्तान शिखर धवन होने वाले हैं. न्यूजीलैंड दौरे के बाद भारत को बंग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलना है. इस दौरे पर भारत को एक बड़ा झटका लग सकता है. ख़बर आ रही है कि भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा अभी तक फिट नही हो पाए हैं.

जडेजा अभी फिट नही

रविन्द्र जडेजा को एशिया कप के दौरान चोट लगी थी जिसके वजह से एशिया कप के साथ-साथ उनको टी-ट्वेंटी विश्व कप से भी बाहर होना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिग्गज ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा इस दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. रविन्द्र जडेजा भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, अगर वह लंबे समय तक चोटिल रहते है तो भारत को बड़ा नुकसान हो सकता है.

कैसा है भारत का बंग्लादेश दौरा

टी-ट्वेंटी सीरीज के बाद भारत न्यूजीलैंड से एकदिवसीय सीरीज खेलेगा. इसके बाद भारत को बंग्लादेश जाना है.

भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे पर 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा. जबकि सीरीज का दूसरा मैच 7 दिसंबर को खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज का आखिरी मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा.

भारत-बांग्लादेश इस सीरीज के तीनों मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14-18 दिसंबर के बीच चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जाएंगे. भारत-बांग्लादेश के बीच आखिरी टेस्ट मैच 22-26 दिसंबर के बीच ढ़ाका में खेला जाएगा. हो सकता है कि भारत क मेन टीम को इस सीरीज में मौका मिले.

बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टीम

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.

बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव.

0/Post a Comment/Comments