हांथ में ब्रश लिए भारतीय खिलाड़ियों के जूते साफ करते नजर आए थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार को एडिलेड में खेले गए टी-20 विश्व कप के मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश की टीम को डकवर्थ लुईस मेथड से 5 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में बारिश ने एक वक्त पर ऐसा खलल डाल दिया था कि भारतीय टीम हार की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही थी। क्योंकि जब मैच बारिश की वजह से रुक गया था तब बांग्लादेश की टीम भारत के स्कोर से 17 रन आगे चल रही थी और अगर बारिश उस वक्त नहीं रुकती तो बांग्लादेश की टीम को विजेता घोषित कर दिया जाता।

भारत और बांग्लादेश के बीच इस मुकाबले में भारत के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रघु की एक तस्वीर बेहद तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें भारत के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रघु हाथ में ब्रश लिए खड़े हुए नजर आ रहे हैं। रघु बाउंड्री के पास खड़े हुए हैं ताकि बारिश की वजह से ग्राउंड गीला है जिसकी वजह से भारतीय खिलाड़ियों के जूते गंदे हो रहे थे और उनमें मिट्टी लग रही थी। इस वजह से रघु उनके जूते साफ करते हुए नजर आए हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर रघु की जमकर तारीफ हो रही है।

0/Post a Comment/Comments