पाकिस्तान की टीम के मैच जीतने के बावजूद पाकिस्तान की टीम पर भड़के वसीम अकरम, ये है वजह


एक बड़े उतार-चढ़ाव के बाद पाकिस्तान की टीम आखिरकार t20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। क्योंकि नीदरलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक बड़ा उलटफेर करते हुए शानदार जीत हासिल की और नीदरलैंड के जीतते ही पाकिस्तान की टीम टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई। और जैसा कि पाकिस्तान की टीम की हमेशा से एक खासियत रही है कि जब भी वह कोई मैच जीतते हैं या फिर हारते हैं तो ड्रेसिंग रूम में वीडियो जरूर बनाते हैं। जिसमें कप्तान या कोच टीम के खिलाड़ियों को मैसेज दे रहा होता है। अब इसी का एक वीडियो सामने आया है जिसे लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम भड़क गए हैं।

पाकिस्तान की टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने इस वीडियो को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वसीम अकरम का मानना है कि ड्रेसिंग रूम की बातें वीडियो में क्यों लाई जाती हैं। वसीम अकरम ने आगे कहा कि अगर मैं बाबर आजम होता तो जो शख्स वीडियो बना रहा है उसे तुरंत वहीं पर रोक देता। ड्रेसिंग रूम की बातें पर्सनल होनी चाहिए। मैंने किसी दूसरी टीम को ऐसा करते हुए इस विश्व कप में नहीं देखा है। 

0/Post a Comment/Comments