पाकिस्तान के तेज गेंदबाज भारत जैसे नहीं है, इंग्लैंड के लिए नहीं होगा आसान, शोएब अख्तर का बड़ा बयान

पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर t20 विश्व कप का आज फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को बुरी तरह से हराया है और अब इंग्लैंड की टीम का आत्मविश्वास इस वक्त आसमान छू रहा है। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान की टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इंग्लैंड की टीम को चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड की टीम एक कंप्रिहेंसिव पोजीशन में है लेकिन इंग्लैंड की टीम को भी पता है कि उनके सामने भारत के तेज गेंदबाज नहीं है उनके सामने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैं। उन्हें मुकाबला जीतने के लिए मेहनत करनी होगी।

अति आत्मविश्वास में नजर आ रहे हैं शोएब अख्तर

पाकिस्तान की टीम की सेमीफाइनल में शानदार जीत के बाद शोएब अख्तर अति आत्मविश्वास में नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज खामोश नजर आ सकते हैं। लेकिन इंग्लैंड वो टीम है जो अब गेंदबाज को देखकर नहीं खेलती है बल्कि गेंद को देखकर खेलती है और उसने ऐसा करके भी दिखाया है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रोकना आसान नहीं होने वाला है।

0/Post a Comment/Comments