“ऐसी टीम को फाइनल नही खेलना चाहिए” शोएब अख्तर ने कहा अगर टीम इंडिया में होता ये खिलाड़ी तो भारत की जीत होती पक्की


शोएब अख्तर: भारत इंग्लैंड से सेमीफाइनल में हार कर विश्व कप से बाहर हो गया है. भारत को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया जो निश्चित ही शर्मनाक हार कही जायेगी. अब भारत की इस हार का मजा पाकिस्तानी फैंस और खिलाड़ी ले रहे हैं. इसमें सबसे अग्रणी हैं तेज गेंदबाज शोएब अख्तर. शोएब अख्तर ने कहा है कि, भारत हारना डिजर्व करता था.

शोएब अख्तर ने कहा आपसे मेलबर्न में मिलना चाहते थे

अपने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए शोएब अख्तर ने एक वीडियो शेयर किया. जिसमें इस पाकिस्तानी तेज    ‘हम आपसे मेलबर्न में मिलना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. आप हमें वैसे मिलने आ जाएँ. हम हाजिर हैं, लेकिन वो विश्व कप के बाद बात होगी. भारत के लिए आज ख़राब दिन था. आज टीम इंडिया ने अच्छा कैपिटलाइज नहीं किया. अच्छी विकेट थी और इंग्लैंड के टॉस जीतते ही सभी के मुंह गिर गए थे.”

शोएब अख्तर ने कहा कि “मुझे लगा था कि जब इंग्लैंड बल्लेबाजी करने आया था, तभी 5 ओवर में भारत ने हाथ खड़े कर दिए थे. मेरा कहना यह है कि कम से कम आप लड़ाई तो करते ना. कुछ भी नहीं तो राउंड द विकेट आकर गेंदबाजी करते, बाउंसर फेंकते, गाली गलौज करते, थोड़ा झगड़ा करते, ऐसा कुछ भी भारत ने नहीं किया. भारत ने हाथ खड़े कर दिए और बता दिया कि हम टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. अब भारत को बहुत चीजों पर सोचना होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या कप्तान बनाए गए हैं. कहीं ऐसा ना हो वो हमेशा के लिए कप्तान बन जाए.’

शोएब अख्तर ने पूछा चहल को क्यों नही खिलाया

वीडियो में अख्तर ने लगभग भारत का मजाक बनाते हुए कहा कि,‘शर्मनाक, बहुत ही ज्यादा शर्मनाक. भारत बहुत गन्दा खेला है. भारत हारना डिजर्व करता था. फ़ाइनल खेलना डिजर्व नहीं करता था. एक भी विकेट नहीं निकाल पाया है. गेंदबाजी बुरी तरह एक्सपोज हुई है. जहाँ पर तेज गेंदबाजी की कंडीशन है, ऐसी परिस्थिति में भारत के पास एक्सप्रेस तेज गेंदबाज नहीं हैं. चहल एक प्रॉपर स्पिनर थे, लेकिन उसे क्यों नहीं खिला रहे थे. पता नहीं.’

चहल का सवाल शोएब अख्तर ने वाजिब उठाया है. देखते हैं भारत की तरफ से कोई जवाब आता है कि नही.

0/Post a Comment/Comments