सूर्यकुमार यादव ने बताया आखिर क्यों नहीं मिल रहा उन्हें टेस्ट क्रिकेट में मौका, BCCI से नजरअंदाज होने पर कही ये बात


सूर्यकुमार यादव यादव भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े स्टार बल्लेबाज बन गए हैं. क्रिकेट के महान खिलाड़ी विराट कोहली भी उनकी तारीफ करते नही थकते. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-ट्वेंटी मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक जड़ दिया. सुर्या ने 51 गेंदो में 11 चौके और 7 छक्के की मदद से 111 रनों की शानदार पारी खेली. मैच के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में सूर्यकुमार यादव ने खुद बताया कि वह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट भी खेल सकते हैं.

टेस्ट क्रिकेट खेलने पर सूर्यकुमार यादव ने कही ये बात

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह अपने शुरू के दिनों में जब क्रिकेट खेलते थे तब वह ज्यादातर लाल गेंद से ही खेलते थे. वह कहते हैं कि,‘जब हमने क्रिकेट खेलना शुरू की थी तो लाल गेंद से की थी और मैं मुंबई की अपनी टीम के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलता रहा हूं. मैं टेस्ट फॉर्मेट के बारे में अच्छी तरह से जानता हूं और मैंने लंबे फॉर्मेट में खेलने का भी आनंद उठाया है. उम्मीद है मुझे जल्द ही टेस्ट कैप मिल जाएगी.’

बीसीसीआई से लगातार नजरअंदाज होने पर कही ये बात

सूर्यकुमार यादव का डेब्यू 2021 में ही हुआ था. वह घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार शानदार खेल दिखाते आ रहे थे, लेकिन फिर भी उनको टीम में शामिल नही किया जा रहा था. सूर्यकुमार यादव कहते हैं कि,‘निश्चित तौर पर उस समय थोड़ा निराशा हुई थी, लेकिन हम हमेशा इस पर ध्यान देते रहे कि अगर कुछ सकारात्मक है तो हमें उस तरफ ध्यान देना चाहिए. मैं कैसे बेहतर क्रिकेटर बन सकता हूं और कैसे आगे बढ़ सकता हूं. उस समय के बाद मैंने अलग-अलग चीजों को आजमाया जैसे कि अच्छा भोजन करना, अभ्यास सत्र में पर्याप्त समय बिताना, सही समय पर सोना, जिसका आज मुझे फायदा मिल रहा है.’

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा कि,‘मैं अक्सर अपने अतीत की बातें करता हूं. जब मैं अपने कमरे में होता हूं या अपनी पत्नी के साथ यात्रा कर रहा होता हूं, तो हम दो-तीन साल पहले की स्थिति के बारे में बातें करते हैं. आज की परिस्थिति कैसी है और तब में और आज में क्या बदलाव हुआ, हम इस बारे में अक्सर बातें करते रहते हैं.’

0/Post a Comment/Comments