श्रीलंका की टीम ने अफगानिस्तान की टीम को 6 विकेट से दी मात

श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम के बीच ब्रिसबेन के मैदान पर t20 विश्व कप का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने अफगानिस्तान की टीम को 6 विकेट से हराते हुए एक और कदम सेमीफाइनल की ओर बढ़ा लिए है। आपको बता दें श्रीलंका की टीम के सामने अफगानिस्तान की टीम ने 145 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में श्रीलंका की टीम ने 18.3 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। श्रीलंका टीम की ओर से धनंजय डे सिल्वा ने नाबाद 66 रनों की पारी खेली।

145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम का स्कोर एक वक्त पर 46 रनों पर 2 विकेट हो गया था। लेकिन उसके बाद धनंजय डे सिल्वा और अस्लन्का के बीच हुई साझेदारी ने मैच को काफी अच्छी तरह से समझा और श्रीलंका की टीम के लिए जीत की नींव रखी।

श्रीलंका की टीम की ओर से सभी ने छोटी-छोटी पारियां खेली और इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद की। अफगानिस्तान के गेंदबाज श्रीलंका की टीम के बल्लेबाजों के ऊपर शुरुआत में तो कसी हुई गेंदबाजी करते रहे लेकिन उसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने भी अटैक किया और पूरी तरह से अफगानिस्तान की गेंदबाजी को ध्वस्त कर दिया और जीत हासिल कर ली।

0/Post a Comment/Comments