वनडे क्रिकेट में पहली बार बने 500 रन,इस टीम ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में तमिलनाडु की टीम ने एक बड़ा इतिहास रच दिया है। तमिलनाडु ने 50 ओवर के मुकाबले में 506 रनों का विशाल स्कोर बना दिया है। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज एन जगदीशन ने मात्र 141 गेंदों में 25 चौके और 15 छक्कों की मदद से वनडे क्रिकेट में 277 रनों का स्कोर बना दिया है।

आपको बता दें लिस्ट ए क्रिकेट में पहली बार किसी टीम ने 500 रनों का आंकड़ा छुआ है। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में 498 रन बनाए थे। अब लिस्ट ए क्रिकेट में तमिलनाडु ने 500 रनों का आंकड़ा छू लिया है।

अरुणाचल प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले तमिलनाडु की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। तमिलनाडु की टीम के सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन और साईं सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 416 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। साईं सुदर्शन ने 102 गेंदों में 154 रनों की शानदार पारी खेली और आउट हो गए। लेकिन एन जगदीश नहीं रुके और उन्होंने 141 गेंदों में 277 रन बना डाले।

0/Post a Comment/Comments