क्या रोहित शर्मा की जगह टी20 कप्तान बनने को पूरी तरह से तैयार हैं हार्दिक पंड्या? भारतीय ऑलराउंडर ने दिया ये जवाब


हार्दिक पंड्या के कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज हरा दी है. सीरीज का पहला मैच रद्द होने के बाद दूसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हरा दिया. वहीं तीसरा टी20 DLS नियम से टाई माना गया. इस सीरीज जीत के बाद कई दिग्गज हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने तो यहां तक कह दिया है कि हार्दिक पंड्या को टी20 का परमानेंट कैप्टन बना देना चाहिए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए हार्दिक पंड्या ने इस पर क्या बोला है, इस लेख में जानते है.

हार्दिक पंड्या ने कप्तानी पर कही ये बात

परमानेंट कैप्टन वाले सवाल पर बोलते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा कि, ‘अगर कोई बोल रहा है तो अच्छा लग रहा है. लेकिन जब तक आधिकारिक रूप से नही हो जाता, आप उस पर कुछ नही कह सकते हैं. सच कहूं तो मेरा फंडा एकदम सिम्पल है. अगर मैं एक मैच या सीरीज में कप्तान बनूं तो मैं अपने स्टाइल में टीम को लीड करूंगा, मैं कैसे गेम को समझ रहा हूँ वैसे ही टीम की अगुवाई करूंगा.’

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे बोलते हुए हार्दिक पंड्या कहते हैं कि,‘जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं मैदान पर जाऊंगा और अपना ब्रैंड ऑफ क्रिकेट खेलुंगा. हम एक युनिट के तौर पर एक ब्रैंड दिखायेंगे. और रही बात कप्तानी की तो जब भी ऐसा फ्यूचर की तो जब कप्तानी आएगी तब देखा जायेगा.’

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही है कि बीसीसीआई ने अंदर ही अंदर यह मन बना लिया है कि रोहित शर्मा के जगह अब हार्दिक पंड्या को टी-ट्वेंटी फाॅर्मेट का कैप्टन बनाया जाए.

सुनील गावस्कर ने क्या कहा है

सुनील गावस्कर ने भारत के टी20 विश्व कप हार के बाद कहा था कि, ‘हार्दिक पंड्या निश्चित रूप से भविष्य में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे तो कुछ खिलाड़ी रिटायर होंगे. भारतीय टीम में 35 साल की उम्र के आसपास वाले कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें अब भारतीय टी20 टीम में अपनी पोजिशन को लेकर पुनर्विचार करना चाहिए.’

0/Post a Comment/Comments