टी 20 सीरीज हारने के बाद न्यूजीलैंड के इस धाकड़ खिलाड़ी ने छोड़ा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, रोहित शर्मा से भी है खतरनाक बल्लेबाज


एक तरफ जहां न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ T20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं दूसरी तरफ 2023 में भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के दिग्गज खिलाड़ी बल्लेबाज ने खुद को टीम से अलग कर लिया है। आखिर क्या है न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाज के पीछे की पूरी कहानी चलिए आपको बताते हैं।

मार्टिन गुप्टिल ने लिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक् छोड़ने का फैसला

न्यूजीलैंड क्रिकेट खिलाड़ी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छोड़ने का फैसला लिया है। साल 2022 में न्यूजीलैंड की टीम को यह तीसरा बड़ा झटका है। इससे पहले ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रैंड भी खुद को इस टीम से अलग कर चुके हैं। 36 साल के ये खिलाड़ी वनडे में दोहरा शतक, टी-20 इंटरनेशनल में 3000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

लेकिन इसके बावजूद भी इन्हें टी-20 वर्ल्ड कप और भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दिया बड़ा बयान

“मार्टिन गप्टिल ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटने का अनुरोध हमसे किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. उन्हें तत्काल प्रभाव से इसकी छूट मिल गई है। “

अब दुनियाभर की लीग में खेलने के लिए फ्री रहेंगे।इतना ही नहीं गप्टिल टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हालांकि उन्होंने संन्यास की बातों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है और भविष्य में भी टीम के साथ खेलने के लिए तैयार हैं।

देश के लिए खेलना बेहद सम्मान की बात

कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद खिलाड़ी ने बयान दिया कि“देश के लिए खेलना हमेशा सम्मान वाली बात रही है। लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए मैं दूसरे अवसरों को भी देख रहा हूं। साथ ही मैं परिवार के साथ भी अधिक समय बिताना चाहता हूं। “

0/Post a Comment/Comments