हार्दिक पंड्या ने बताया क्यों 1 मैच में ही वाशिंगटन सुंदर को बाहर कर हर्षल पटेल को दिया गया मौका

तीसरे टी-ट्वेंटी में टाॅस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम के नये नवेले कप्तान हार्दिक पंड्या ने एक बड़ा बदलाव किया है. हरफ़नमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर के जगह हर्षल पटेल को मौका दिया गया है. भारत अगर यह मैच जीतता है तो वह यह सीरीज 2-0 से जीत जायेगा.

हार्दिक पंड्या ने बताया क्यों वाशिंगटन सुंदर हुए बाहर

टाॅस जीता टीम साउदी ने और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस के वक्त बोलते हुए उन्होंने कहा कि, ‘हम बल्लेबाजी करेंगे. ऐसी पिच दिखती है जहां हम बोर्ड पर रन बना सकते हैं. हम वास्तव में मौसम को नियंत्रित नहीं कर सकते, लेकिन इस मैदान का इतिहास अच्छी बल्लेबाजी की स्थिति बताता है. उस रात हमारी गेंदबाजी सर्वश्रेष्ठ नहीं थी, लेकिन इसका श्रेय स्काई को जाता है. मार्क चैपमैन सीधे आते हैं. आप उन जगहों पर पीछे मुड़कर देखते हैं जहां हम एक टीम के रूप में सुधार कर सकते हैं.’

भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टाॅस के वक्त वाशिंगटन सुंदर की जगह हर्षल पटेल को मौका देने पर बात करते हुए कहा कि, ‘हम वैसे भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, इसलिए हमें वही मिला जो हम चाहते थे. मुझे लगता है कि पिच पूरे 40 ओवर तक वैसी ही रहेगी, लेकिन उस पर घास होने के कारण हमारे तेज गेंदबाजों के लिए कुछ लेटरल मूवमेंट हो सकता है. हम आकार को ध्यान में रखते हैं, लेकिन हमारे गेंदबाजी लाइन-अप में कौशल है. हम परिस्थितियों के बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते- एक बदलाव, वाशिंगटन सुंदर की जगह हर्षल आए.’

क्या है प्लेइंग इलेवन

भारत: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (कप्तान), लोकी फर्ग्यूसन.

0/Post a Comment/Comments