IND vs SA: रोहित शर्मा ने बताया शानदार प्रदर्शन के बाद भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्यों किया गया है अक्षर पटेल को बाहर


भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Men’s Cricket Team) के दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच ( IND VS SA) पर्थ स्टेडियम ( Optus Stadium) में आज यानी रविवार शाम 4:30 मैच खेला जाना है। सेमीफाइनल की रेस के लिए भारतीय टीम का ये तीसरा आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 का मैच है। भारतीय टीम अपने पिछले दो मैच जीते हैं। जिसके बाद टीम प्वाइंट टेबल की टॉपर हैं। मैच से पहले 4:00 भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ( Temba Bavuma) के बीच टॉस हुआ। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

टॉस का मिलेगा फायदा?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका ( IND VS SA) मैच जोकि पर्थ के स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी। ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छा खासा उछाल मिलने वाला है। लेकिन दूसरी इनिंग में यहां बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो जाती है। यानी टॉस का काफी फायदा मिलने वाला है। टॉस जीतकर रोहित शर्मा का पहले बल्लेबाजी का फैसला बिलकुल सही है।

कब और कहां देखें मुकाबला?

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच 30 अक्टूबर के शाम 4.30 बजे मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाना है। आप मैच टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर देखा जायेगा। साथ ही मोबाइल पर मैच की डिजनी+हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 टूर्नामेंट में अपने दोनों मैच जीत चुकी है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ अंतिम गेंद में जीत के बाद आयरलैंड क्रिकेट टीम को 56 रन से हराया है। जिसके बाद अब दक्षिण अफ्रीका के साथ भी मैच जीत सकती है।

इस वजह से आज अक्षर पटेल नहीं हैं टीम का हिस्सा

रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद बताया कि आज अक्षर पटेल टीम का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया गया, कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, पिच काफी अच्छी दिख रही है, हम जानते हैं कि पिच हमारे लिए कैसा बर्ताव करेगी और हमे क्या करना है। हमने वाका में काफी अभ्यास किया है ऐसे में ये बाउंस को खेलने और डालने में हमारे बल्लेबाजों और गेंदबाजों की काफी मदद होगी ।हालांकि यह काफी महत्वपूर्ण मैच है ऐसे में हमे बस अपने प्लान को शांति से फॉलो करना है। आज टीम में एक बदलाव हुआ है अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को मौका मिला है।”

भारतीय क्रिकेट टीम प्लेइंग इलेवन :

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, अश्विन, शमी, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट प्लेइंग इलेवन :

क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा, रिले रासुव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टियन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा और लुंगी एंगीडी।

0/Post a Comment/Comments