IND vs RSA: “इस कमी को करना होगा जल्द दूर”- साउथ अफ्रीका से खिलाफ भिड़त से पहले कपिल देव ने भारत को दी यह सलाह


कपिल देवः भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) में अब तक शानदार फॉर्म में नजर आई हैं। पाकिस्तान (PAKISTAN) को पहले मैच में रोमांचक तरीके से हराने के बाद नीदरलैंड्स (NEITHERLANDS) के खिलाफ एकतरफ मुकाबले में 56 रनों से जीत दर्ज करते हुए नजर आयी हैं। भारतीय टीम अब तक जिस लय में नजर आयी है. उसी तरह आगे भी रहकर वर्ल्ड कप का सफर तय करते हुए नजर आएगी।

भारत (INDIA) अब अपना अगला मुकाबला 30 अक्टूबर को साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के साथ खेलने वाली है। साऊथ अफ्रीका की गेंदबाजी व बल्लेबाजी दोनों ही आस्ट्रेलिया के मैदान में अब तक शानदार नजर आ रही हैं। जिसके लिए दिग्गज कपिल देव (KAPIL DEV) ने भारत को कुछ चेतावनियां दी हैं। आइए आपको बताते हैं कि कपिल देव का क्या कहना है-

कपिल देव ने मैच से पहले भारत को दी सलाह

भारत का मुकाबला अब टी20 वर्ल्ड कप की सबसे मजबूज टीम के रूप में नजर आ रही साऊथ अफ्रीका से होने वाला है। साऊथ अफ्रीका ने अपने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश को 104 रनों से हराया था।  टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत साऊथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज खेलते हुए नजर आई थी जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी।

अब इस वर्ल्ड कप से धमाकेदार मैच से पहले कपिल देव भारत को कुछ सीख देते हुए नजर आए हैं। कपिल देव ने भारतीय टीम को सलाह देते हुए बताया हैं कि भारत को किस कमजोरी को दूर करना होगा-

“भारतीय टीम की बॉलिंग बेहतर हुई है, मुझे बल्लेबाजी में लगता हैं और स्कोर बन सकता था। आस्ट्रेलिया में मैदान भी बड़े हैं तो स्पिनर थोड़े फायदे की स्थिति में हैं पर मुझे लगता है कि हम गेंदबाजी में थोड़े बहुत कमतर है और इस पर काम करने की जरूरत है। नीदरलैंड जैसी टीम के खिलाफ आपके पास सही योजना चाहिए। ऐसे मैचों में नो बॉल और वाइड बॉल नहीं होना चाहिए कुल मिलाकर मैं कहूंगा कि गेंदबाजी अच्छी थी लेकिन कुछ कमियां थी जो दिखाई दे रही थी।”

रोहित व विराट के बारे में क्या बोले कपिल देव

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ जल्दी आऊट हो गए थे लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ वह कप्तानी पारी खेलते हुए नजर आए थे। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने अपनी साझेदारी और अर्धशतकीय पारियों से भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा व विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कपिल देव ने कहा-

 “भारत अभी भी चाहता है कि उनके कप्तान रोहित शर्मा थोड़ा कॉम्पैक्ट हो और राहुल रन बनाए। विराट कोहली को एंकर की भूमिका निभानी चाहिए वह मैच में बाद में तेजी से रन गति को बढ़ा सकते हैं वहीं कोहली पूरे 20 ओवर खेलते हैं तो टीम किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकती है।”

0/Post a Comment/Comments