“ये उल्टफेर नहीं है पाकिस्तान कभी मैच में था ही नहीं, जिम्बाब्वे पुरे टाइम हावी रहा” दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने बनाया पाकिस्तान का मजाक तो पाक फैंस को लगी मिर्ची

अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस बड़े उलटफेर से पाकिस्तानी फैंस बहुत ही निराश हो गए हैं. दरअसल इस बार टी20 विश्व कप में शुरू से ही बड़ा उलटफेर हो रहा है. पहले ही मैच में श्रीलंकाई टीम को नामीबिया ने हार दिया था, लेकिन पाकिस्तान की हार पाकिस्तानियों के लिए असहनीय हो गई है. इस जले पर नमक छिड़का पूर्व भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने. मिश्रा जी एक ट्वीट पर पाकिस्तानी फैंस बहुत आग-बबूला नजर आ रहे हैं.

अमित मिश्रा ने पाकिस्तान के जले पर छिड़का नमक

पाकिस्तान के हार पर अमित मिश्रा ने अपने ट्वीटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुए लिखा कि,‘यह कोई उलटफेर नहीं है. मुक़ाबले में पूरे समय ज़िम्बाब्वे ही जीत रहा था. पड़ोसियों के लिए बुरा दिन.’

अमित मिश्रा इस समय ट्वीटर पर खूब एक्टिव रहते हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने शोएब अख्तर को विराट कोहली के संन्यास वाले बयान पर खूब घेरा था. भारतीय फैंस को तो अमित मिश्रा का यह ट्वीट खूब भा रहा है, लेकिन पाकिस्तानी फैंस अमित मिश्रा के इस ट्वीट को आड़े हाथ ले रहे हैं.

गुस्से में हैं पाकिस्तानी फैंस

अमित मिश्रा के इस ट्वीट पर पाकिस्तानी फैंस ने कुछ प्रतिक्रिया दी है. उनको मिश्रा जी का यह ट्वीट बिल्कुल भी पसंद नही आ रहा है. एक पाकिस्तानी फैन ने लिखा कि, ‘करियर में कुछ अच्छा हासिल कर लेते तो इस तरह अटेंशन लेने की ज़रूरत न पड़ती, बेचारे मिश्रा जी!’

दूसरे ने लिखा कि ‘उड़ा लो मज़ाक, भारत की जीत से ज़्यादा तुम लोगों को पाकिस्तान की हार से खुशी मिलती है. पिछले साल अपना हाल देखा था.’

सेनवारी नाम के एक ट्विटर यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुए लिखा कि, ‘ अमित मिश्रा के लिए अच्छा दिन. उन्हें पूरा दिन गोबर में नहीं गुजारना होगा.’

आसिफ नाम के एक यूजर ने लिखा कि,‘इसने मुझे 1999 वर्ल्ड कप की याद दिला दी, जब ज़िम्बाब्वे ने भारत को तीन रन से हराया था, आज पाकिस्तान को एक रन से हराया.’

0/Post a Comment/Comments