टी20 विश्व कप 2007 खेलने वाले ये 3 खिलाड़ी 2022 में भी टी20 विश्व कप का होंगे हिस्सा, लिस्ट में 2 भारतीय


Icc T20 World Cup three winner player will play in icc wc 2022 : आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है, जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है और कुछ ही घंटे में मैच भी शुरू हो जाएंगे भारतीय क्रिकेट टीम को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ खेलना है।

याद दिला दें, आईसीसी टी20 विश्व कप का पहला संस्करण 2007 में साउथ अफ्रीका में हुआ था, जहां पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। अब टी20 विश्व कप 2007 में भाग लेने वाले तीन खिलाड़ी इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी खेलते दिखाई देंगे।

ये तीन खिलाड़ी हैं 2007 टी20 विश्व कप का हिस्सा थे

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 टी20 फॉर्मेट का आठवां संस्करण हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने पहला संस्करण साउथ अफ्रीका में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर अपने नाम किया था। अब टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेलने उतरेगी।

रोहित शर्मा 2007 विश्व कप में भीं स्क्वाड के साथ थे। यही नहीं 2007 में रोहित शर्मा के साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) भी 2007 विश्व कप का हिस्सा था। अब ये तीन खिलाड़ी 2022 में भी अपनी टीम की तरफ से खेलते नजर आयेंगे।

Rohit Sharma से है कप्तानी पारी खेलने की उम्मीद

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बेहद शानदार सलामी बल्लेबाज है और आईपीएल के सबसे सफल कप्तान है। अब भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी में भी रोहित शर्मा आईपीएल की तरह ही धमाल मचाएंगे। ऐसा कहा जा सकता है।

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में खेले 33 मैच खेले है। जिसमें रोहित शर्मा ने 38.50 की औसत से 847 रन बनाए हैं। वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन वाले चौथे नंबर के खिलाड़ी हैं।

रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया जीत की दावेदार है तो वहीं दिनेश कार्तिक पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के बेस्ट फिनिशर बनकर समाने आए हैं।

शाकिब अल हसन भी टीम के कैप्टन

रोहित शर्मा 2007 में स्क्वाड का हिस्सा थे वो इस समय भारत के कप्तान बनाकर टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। तो वहीं शाकिब अल हसन बांग्लादेश टीम के कप्तान हैं।

शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश की ओर से टी20 वर्ल्ड कप अब तक के हर संस्करण में भाग लिया ही। शाकिब अल हसन ने 31 मैचों में 26.84 की औसत से 698 रन हैं और 41 विकेट भी हासिल किए हैं।

0/Post a Comment/Comments