दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज टी-20 विश्व कप के पहले राउंड से ही हुई बाहर, आयरलैंड ने सुपर 12 में बनाई अपनी जगह


आयरलैंड और वेस्टइंडीज की टीम के बीच t20 विश्व कप में पहले राउंड का मुकाबला खेला जा रहा था। और इस मुकाबले में एक बड़ा उलटफेर हो गया। दो बार की टी-20 विश्व कप चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम टी-20 विश्व कप के पहले राउंड से ही बाहर हो गई है। यानी कि यह सुपर 12 के लिए क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले खेले जा रहे थे, और वेस्टइंडीज की टीम ने तीन मुकाबले खेले और दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और वेस्टइंडीज की टीम टी20 विश्व कप से बाहर हो गई।

आयरलैंड की टीम के सामने वेस्टइंडीज ने 147 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में आयरलैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने नाबाद 48 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। तो वहीं उनके कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 37 रन बनाए। इसके अलावा लोर्कन टकर ने नाबाद 45 रन बनाए। 

0/Post a Comment/Comments