भारत की t20 विश्व कप की टीम में एक तेज गेंदबाज की दिख रही है कमी, ऑस्ट्रेलिया में स्पिन गेंदबाजों से नहीं चला सकते काम


ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से होने वाले टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। भारतीय टीम ने अपने 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया जिसमें भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में संतुलन बनाते हुए टीम का ऐलान किया है। लेकिन अगर गौर से भारत की t20 विश्व कप की टीम का अवलोकन किया जाए और ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों को ध्यान में रखा जाए तो साफ तौर पर एक तेज गेंदबाज की कमी दिखाई दे रही है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में पिचें उछाल भरी रहती है वहां पर तेज गेंदबाज काफी कारगर साबित हो सकते हैं।

मोहम्मद शमी को भारत की 15 सदस्यीय टीम में मिलनी चाहिए जगह

ऑस्ट्रेलिया में परिस्थितियां तेज गेंदबाजी के अनुकूल होती हैं। खास तौर पर देखा जाता है कि ऑस्ट्रेलिया में जो 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करता हैं उसके लिए परिस्थितियां मददगार भी साबित होती हैं। लेकिन भारत ने अपना भरोसा 130 और 135 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाले गेंदबाजों पर जताया है। जिसमें भुवनेश्वर कुमारअर्शदीप सिंह शामिल हैं। तो वही केवल जसप्रीत बुमराह ही एक ऐसे गेंदबाज हैं जो लगातार 140 से ऊपर की गति में गेंदबाजी करते हैं। यहां पर भारतीय टीम को एक ऐसे तेज गेंदबाज की कमी खल सकती है जो लगातार 140 से ऊपर की गति से गेंदबाजी करता है और वह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं जिन्हें भारत की टीम में जगह नहीं मिली है। बल्कि मोहम्मद शमी को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए शमी को भी भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिलनी चाहिए थी। अगर ऐसा होता तो भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आती।

0/Post a Comment/Comments