ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर T20 विश्व कप में अहम भूमिका निभाएंगे भारतीय स्पिनर, पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान


ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। ऐसा माना जा रहा है कि ऑसलियाई पिचों पर स्पिन गेंदबाजों का रोल कुछ खास नहीं होने वाला है। भारतीय टीम की स्क्वाड की बात की जाए तो भारतीय टीम ने तीन स्पिनर अपनी टीम में रखे हैं। वहीं अब दिग्गज महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने ऑस्ट्रेलिया में स्पिनरों का रोल अहम बताया है।

एएनआई से बातचीत करते हुए मुथैया मुरलीधरन ने कहा कि ” मैंने भारत के तीनों स्पिनरों को देखा है ऐसे में मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में वो पेनल्टी है क्योंकि वहां पर गेंद ज्यादा स्पिन नही करता है। विश्व कप में स्पिनर्स की अहम भूमिका रहेगी। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों पर भारतीय टीम के पास पर्याप्त स्पिनर हैं।

भारतीय टीम की बात की जाए तो भारतीय टीम में अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल ये तीन स्पिन गेंदबाज टी20 विश्व कप की टीम में चुने गए हैं। ऐसे में इनकी भूमिका ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में काफी कारगर और महत्वपूर्ण साबित होने वाली है।

0/Post a Comment/Comments