T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप में भारत को नहीं खेलेगी रविंद्र जडेजा की कमी ये खिलाड़ी रोहित शर्मा को जिताएगा वर्ल्ड कप


टी20 वर्ल्ड कप(T20 WORLD CUP) को मध्यनज़र रखते हुए बीसीसीआई(BCCI) की तरफ से भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में एशिया कप की स्क्वाड को देखते हुए काफी बदलाव देखने को मिले हैं. टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा(RAVINDRA JDEJA) अपनी चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं.

वहीं, टीम में जसप्रीत बुमराह(JASPRIT BUMRAH) और हर्षल पटेल(HARSAL PATEL) की वापसी हुई है. आप सोच रहे होंगे कि रविंद्र जड़ेजा(RAVINDRA JADEJA) के बाहर हो जाने से टीम को उनकी कमी खलेगी? टीम में उनकी जगह इस धाकड़ ऑलराउंडर को शामिल किया है, जो आपको रविंद्र जड़ेजा की कमी महसूस नहीं होने देगा.

इस खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी

भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JDEJA) को स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (AXAR PATEL) को शामिल किया गया है. अक्षर पटेल (AXAR PATEL) को टीम में रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) के स्थान पर मौका दिया गया है.

इससे पहले एशिया कप में अक्षर पटेल (AXAR PATEL) को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) के लिए उन्हें स्क्वाड में जगह दी गई है. अक्षर पटेल बल्लेबाज़ी से लेकर गेंदबाज़ी दोनों ही कामों माहिर हैं. अक्षर आपको टी20 वर्ल्ड कप में रविंद्र जड़ेजा की कमी नहीं खलने देंगे.

कब चोटिल हुए थे रविंद्र जडेजा

बता दें, रविंद्र जडेजा एशिया कप 2022 के दौरान चोटिल हुए थे. एशिया कप में रविंद्र जडेजा अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे, लेकिन चोट ने उन्हें टीम में शामिल होने का मौका नहीं दिया. रविंद्र जडेजा की सर्जरी हो गई है, लेकिन उन्हें आराम करने के निर्देश दिए गए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

0/Post a Comment/Comments