IND vs PAK: “अगर धोनी ने मेरा साथ नहीं दिया होता तो खत्म हो जाता मेरा करियर” विराट कोहली ने एमएस धोनी को दिया अपनी सफलता का श्रेय


Virat Kohli ( Asia Cup 2022) : एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में सुपर 4 के टीम इंडिया के पहले मैच में पाकिस्तान से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस मैच में टीम इंडिया को हार मिली लेकिन भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अर्धशतक बनाया।

पाकिस्तान टीम से हार के बाद विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मौजूद हुए। जहां पर उन्होंने पाक टीम के खिलाफ हार के साथ साथ अपना करियर खत्म होने के वक्त के बारे में भी खुलकर बात की। जानिए क्या कहा किंग कोहली ने…

अर्शदीप सिंह के कैच छोड़ने पर दिया ये बयान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अंतिम ओवर्स के दौड़े युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह ने कैच ड्रॉप किया था। जिसपर रोहित शर्मा ने काफी गुस्सा भी दिखाया थम वहीं ये कैच ड्रॉप टीम की हार का मुख्य कारण भी बन गया। इसपर सवाल के जवाब में विराट कोहली ( Virat Kohli) ने कहा

“दबाव वाले मैच में ऐसा हो जाता है। अर्शदीप सिंह अभी युवा है धीरे-धीरे इन चीजों के बारे में सीख जाएंगे। मैं जब पहली बार चैंपियन ट्रॉफी खेला था, पाकिस्तान के खिलाफ मैच था तो मैंने शाहिद अफरीदी की गेंद पर बहुत खराब शॉट मारा था, जिसके कारण मैं पूरी रात सो नहीं पाया। मुझे लगा था अब मौका नहीं मिलेगा, मेरा करियर खत्म हो गया”।

MSD को लेकर कही ये बात

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान और घनिष्ट मित्र महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बार का खुलासा किया। जिसके बाद मैच के बाद ये भी चर्चा का एक केंद्र बन गई। विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के फैंस विराट कोहली के इस बयान को काफी पसंद कर रहे है। उन्होंने कहा

 “जब पूरी दुनिया के सामने किसी तरह की सलाह मिलती है उसका कोई महत्व नहीं रह जाता है। जब मैंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी, तो मुझे सिर्फ एक इंसान का मैसेज आया। जिनके साथ मैं पहले खेल चुका हूं- एमएस धोनी। कई लोगों के पास मेरा नंबर था, लेकिन किसी ने मुझे फोन या मैसेज नहीं किया। टीवी पर बहुत लोग सुझाव देते हैं। अगर किसी को मुझे सलाह देनी हो तो वह मुझे खुद बोलेगा”।

पाक टीम के खिलाफ शानदार शतक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला काफी तेजी से चलता है। पिछले मैच में भी विराट कोहली रविंद्र जडेजा के साथ टॉप स्कोरर थे। लेकिन इस मैच में विराट कोहली ने अर्धशतक बना दिया है। उन्होंने 44 गेंदों पर 60 रन 4 चौके और 1 छक्का लगाकर 136.36 के स्ट्राइक रेट से बनाए। जिसके बाद टीम इंडिया 181 तक पहुंच सकी।

0/Post a Comment/Comments