IND A vs NZ A: कुलदीप यादव और पृथ्वी शॉ के सामने न्यूजीलैंड ने टेके घुटने, भारत को मिला अगला हार्दिक पंड्या


IND A Vs NZ A: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India A) और न्यूजीलैंड ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल मैच चेन्नई में खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ए को इंडिया ए ने 4 विकेट से मात दी। कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया, जिसके बाद कीवी टीम ने 10 विकेट खोकर 219 रन बनाए। वहीं टीम इंडिया ( India A) ने 34 ओवर्स में ही स्कोर हासिल कर लिया और 4 विकेट से मैच जीत लिया। मैच में चाइनामैन खिलाड़ी कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए।

Newzealand A ने बनाए 219 रन

भारत बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे अनऑफिशियल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 219 रन बनाए हैं। टीम की ओर से राचिन रविंद्र ने 65 गेंद में 61 रन की पारी खेली हैं, जिसमें 9 चौके शामिल हैं। जो कार्टन ने 80 गेंद में 72 रन की पारी खेली है। जिसके बाद न्यूजीलैंड ए टीम 219 रन पर पहुंची सकी। बाकी तीन का अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका।

टीम इंडिया की ओर से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 10 ओवर्स में 51 रन देकर 4 विकेट लिए हैं। ऋषि धवन ने पांच ओवर में 16 रन देकर दो विकेट, राहुल चाहर ने 9 ओवर्स में 50 रन देकर दो विकेट लिए हैं। उमरान मालिक ने 8 ओवर्स में 35 रन देकर एक विकेट और राज बावा ने 5 ओवर्स में 15 रन देकर एक विकेट लिया है।

टीम इंडिया की 4 विकेट से जीत

टीम इंडिया 220 रन का पीछा करने उतरी। जिसमें पृथ्वी शॉ ने 48 गेंद में 78 रन की पारी खेली है। इसमें 11 चौके और तीन छक्के लगाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने 34 गेंद में 30 रन की पारी खेली है। रजत पाटीदार ने 20, संजू सैमसन ने 37 रन , ऋषि धवन ने 22 रन, शार्दुल ठाकुर ने 25 रन बनाए। वहीं तिलक वर्मा और राज बावा जीरो पर आउट हो गए।

न्यूजीलैंड की ओर से लोगन ने 7 ओवर्स में 46 रन देकर तीन विकेट, जैकब डफे ने 9 ओवर्स में 76 रन देकर 2 विकेट और जी वॉकर ने 10 ओवर्स में 40 रन देकर एक विकेट लिया है।

0/Post a Comment/Comments