IND vs AUS 3rd T20: सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया से जीती सीरीज


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में खेले गए तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के निर्णायक टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराते हुए श्रंखला 2-1 से अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव के 36 गेंदों में 69 और विराट कोहली के 48 गेंदों में 63 रनों की बदौलत हासिल कर लिया। अंत में हार्दिक पांड्या ने भी 16 गेंदों में 25 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

भारतीय टीम 187 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। तब राहुल पहले ओवर में पवेलियन लौट गए थे। उसके बाद दूसरे ओवर में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन उसके बाद सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की शतकीय साझेदारी हुई थी। अंत में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने मैच भारतीय टीम के पक्ष में कर दिया।

0/Post a Comment/Comments